Sudarshan Today
Other

कृषि विज्ञान ने किसानों के लिये समसामयिक जानकारी

संवाददाता रानू जावेद खान 

जवेरादमोह –

जिले दमोह कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के खेतों में भ्रमण उपरांत जो समस्याएं दिखाई दीं, उनके निराकरण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. राजेश द्विवेदी ने समसामयिक जानकारी दी है उन्होंने कृषकगणों से कहा है विगत दिनों वर्षा होने के कारण यदि खेतों में जल जमाव की स्थिति है, तो जल की निकासी करें। यदि गेहूँ की फसल 20-21 दिनों की हो गई है, तो यूरिया 50 किलो/एकड़ की दर से टॉप ड्रेसिंग करें और गेहूँ में चौड़ी एवं सकरी पत्ती के खरपतवारों का प्रकोप दिखाई देने पर क्लोडिनोफॉप+मेटसल्फ्यूरॉन (व्यापारिक नाम वेस्टा या संदेश ) 400 ग्राम/हेक्टेयर का छिड़काव करने से सभी प्रकार के खरपतवारों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।गेहूँ में कहीं-कहीं दीमक एवं वायर वर्म का प्रकोप भी देखने में मिल रहा है, इसके नियंत्रण हेतु कृषक फेप्रानिल ( व्यापारिक नाम रीजेंट) 3 किलो/एकड़ की दर से या 500 एम.एल./एकड़ की दर से उपयोग किया जाये। मसूर में माहू का प्रकोप दिखाई देने पर थायोमेथाक्सॉम 25 डब्ल्यू. जी. (व्यापारिक नाम अरेवा या इक्टारा) 100 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग किया जाना चाहिये।चने में कटुआ इल्ली का प्रकोप दिखाई देने पर इमामेक्टिन बेंजोएट 5 एस.जी. ( व्यापारिक नाम रेलॉन, एमनार्म) 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव किया जाये। मटर में ब्लाइट एवं मिलड्यू रोग का प्रकोप दिखाई देने पर टेबुकोनाजोल + सल्फर ( व्यापारिक नाम स्वाधीन) एक किलो/हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिये।उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की खेती किसानी से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कृषकगण कृषि विज्ञान केंद्र दमोह संपर्क कर सकते है।

Related posts

मधुसुदनगढ़ एवं जामनेर सेक्टर स्तरीय सघन वजन अभियान चलाया गया

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री ने पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रमहा अभियान के नियमित आज कनावटी खंड के बोरदियाकलां ग्राम में जागरण बैठक संपन्न

Ravi Sahu

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला सचिव पूर्व प्रधान मो रजी़ का इलाज के दौरान निधन

Ravi Sahu

जो CM रहकर कुछ नही कर सके वे सांसद बनकर भी कुछ नही करेंगे…

Ravi Sahu

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धार के निर्देशानुसार नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य

Ravi Sahu

Leave a Comment