Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गुना में मनाया गया संविधान दिवस

 

सुदर्शन टुडे गुना

छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ एवं समझाया संविधान का महत्व

गुना पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गुना में आज संविधान दिवस मनाया गया जिसमें प्राचार्य विनोद कुमार राजोरिया जी द्वारा एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद तनवीर सर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण किया, बही प्राचार्य विनोद कुमार राजोरिया जी द्वारा सभी बच्चों और शिक्षक गणों को शपथ दिलाते हुए यह संदेश दिया और संविधान के महत्व को समझाते हुए बताया कि संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं हमारे कर्तव्य किस प्रकार से हमारे जीवन में उपयोगी हैं योगाचार्य महेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया की छोटे-छोटे बच्चों द्वारा संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई जिसके जबाब असेंबली में उपस्थित बच्चों ने उत्तर देते हुए बताया संविधान को अंगीकृत कब किया गया? जवाब 26 नवंबर 1949, मूल संविधान में कितने अनुच्छेद हैं 395 हमारा संविधान कब लागू हुआ 26 जनवरी 1950,वहीं मंच का संचालन मुकेश सर ने किया और संविधान के विषय में बताते हुए कहा की हमारा संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ और जब हमारा संविधान लागू हुआ उस समय हमारे मूल संविधान में 395 अनुच्छेद 22 भाग और आठ अनुसूचियां थे लेकिन वर्तमान समय में 470 अनुच्छेद 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं बही ,जय संविधान जय भारत, के उद्घोष भी लगाए गए इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Related posts

पेयजल परिवहन और आपूर्ति के सम्बन्ध में आयोजित बैठक

Ravi Sahu

जलाभिषेक अभियान में पधारे महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के अध्यक्ष व बैरागी समाज के गोरव श्री भरतदास जी बैरागी राज्यमंत्री व माननीय श्री विभास जी उपाध्याय राज्यमंत्री

asmitakushwaha

महामंडलेश्वर डॉ रामसुंदर दास विंध्य गौरव अवार्ड के होंगे मुख्यातिथि

Ravi Sahu

नवीन पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ

Ravi Sahu

*ठेकेदार की दवंगई या PWD विभाग के अधिकारी की मिली भगत अख़िर किसकी की सह पर से किया गया रास्ता अनुरुद्ध अख़िर किसकी सह पर खोदी गई सड़क*

Ravi Sahu

लालबाई-फूलबाई माता को चढ़ाएंगे 21 मीटर की चुनरी 30 किलोमीटर की पदयात्रा कर चढ़ाएंगे माता को चुनरी

Ravi Sahu

Leave a Comment