Sudarshan Today
khargon

वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु वाहनों को रोक कर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले के सनावद में एसडीओपी अर्चना रावत ,टी आई राजेंद्र बर्मन ,एएसआई बोंदर सिंह जमरे अजय सोलंकी ईशराम सहित पुलिस बल ने बस स्टैंड पर दोपहर 3:00 बजे यातायात नियमों के पोस्ट का प्रदर्शन करते हुए राह चलते हुए बाइक सवार, बस ड्राइवर को रोककर उन्हें यातायात के नियमों को पालन करने मोटरसाइकिल को हेलमेट लगाकर चलने कार का सीट बेल्ट लगाकर ही कार का ड्राईव करने की समझाइस दी।आपने भीड़ में लोगों से बाइक के बारे में पूछा कि किस-किस के पास मोटरसाइकिल है किस-किस के पास लाइसेंस है और किसके पास हेलमेट है अनेकों लोगों ने अपने हाथ खड़े किए ,जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं है उनके बारे में पूछा तो मात्र तीन या चार लोगों ने हाथ ऊंचे कीए,उनमें से तीन लोगों को एसडीओपी अर्चना रावत ने हेलमेट दिए और समझाया कि हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं ।इन लोगों में एक आर एन टी कालेज का छात्र जय दशोरे जिसने बताया कि मेरे पास बाइक है हेलमेट नहीं था, ग्राम बोधगांव से कालेज आता हूं अब हेलमेट लगाकर ही में कॉलेज जाऊंगा। इसी तरह बाइक से कटलरी का सामान बेचने वाले सफदर शेख ने बताया की मैं हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाऊंगा।ओर मेरा बेटा भी हेलमेट पहनकर कर बाईक चलाएगा।

Related posts

भीकन गांव अंत्योदय प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक बने आत्माराम पटेल

Ravi Sahu

भीकनगांव महाविद्यालय में मनाई महात्मा गांधीजी की जयंती

Ravi Sahu

10, 11 व 13 फरवरी को होंगे जिले में अन्न उत्सव के कार्यक्रम

Ravi Sahu

आदिम जाति संस्था चैनपुर में सेल्समैन द्वारा शराब पीकर शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है,तत्काल सेल्समैन को हटाने की ग्रामीणों ने मांग की

asmitakushwaha

संत श्री विष्णु जी महाराज मध्य प्रदेश के नेतृत्व में पोहरागढ़ में मूर्ति का अनावरण किया गया

Ravi Sahu

अम्बेडकर जयंती पर ढोल,मांदल के बीच गूंजे जय भीम के नारे,धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment