Sudarshan Today
Other

अब कयासों का दौर शुरू’ ’किसके सिर पर बंधेगा ताज’

राजेश पटेल

तेंदूखेड़ा- 15 वीं विधानसभा के लिए 17 नबंम्बर को चुनाव संपन्न हो गये है। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 120में कांग्रेस भाजपा के साथ बसपा और तीन निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में रहे, मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में रहा। अब कौन कहां से जीतेगा किसके सिर पर ताज बंधेगा, कयासों का दौर प्रारंभ हो गया है। सभी दल बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से फीड लेकर गुणा भाग में लगे है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता जन्हा बूथों पर जहां महिला मतदान प्रतिशत जानने उत्सुक दिखे तो और तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान को लेकर और सामग्री वितरण और वापिसी के समय पुरानी पेंशन व्यवस्था की गूंज में कांग्रेस को सत्ता की आहट सुनाई दी। यह पहला चुनाव है जिसमे युवा मतदाताओं का उत्साह कांग्रेस को संजीवनी दे रहा है। मतदान दिवस पर 30 साल से कम उम्र के मतदाताओं में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर पकड़ता दिखा । आने वाले तीन दिसम्बर को चुनाव परिणाम आयेंगे लेकिन राजनैतिक पंडित बूथ बार मतदान की समीक्षा कर जीतने हारने के दाबे करने में लगे हुए देखे जा रहे हैं। चूंकि तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट जिले की काफी चर्चित सीट मानी जाती है, यहां से महाकौशल क्षेत्र में अपनी विशिष्ट छवि बनाने के साथ कमलनाथ के काफी नजदीकी माने जाने वाले संजय शर्मा चुनाव मैदान में थे। और इनकी जीत को लेकर शुरू से ही कार्यकर्ताओं और लोगों में विश्वास माना जा रहा है। कार्यकर्ता भी बड़े उत्साह से यहां पर संलग्न बनें रहें। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 85.76 प्रतिशत हुआ है।188349 कुल मतदाताओं में से 161531 मतदाताओं ने बोट डाले हैं

Related posts

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर जावर मंडल के विभिन्न ग्रामों का जनसंपर्क किया,ग्रामीणों ने जीत का दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

सीहोर पुलिस – चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) को नाबालिक से दुष्कृत्य के 3000 रु. के फरार इनामी आरोपी को तेलंगाना राज्य से पकडने मे मिली बडी सफलता ।

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार हितो को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया गया

Ravi Sahu

दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का समापन किसान भाई मिलेट मिशन से अवगत हुए

Ravi Sahu

हरियाली को बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

क्रेशर संचालन में पर्यावरण मापदंड दरकिनार ,

Ravi Sahu

Leave a Comment