Sudarshan Today
पीथमपुर

महू विधानसभा कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार का जोरदार जनसंपर्क

विश्वास नगर क्षेत्र में बालिकाओं ने अक्षत तिलक कर दिया जीत का आशीर्वाद

पीथमपुर/ महू/ महू विधानसभा में चुनाव में प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। श्रमिक क्षेत्र के विश्वास नगर में रविवार का उम्मीदवारों ने फायदा उठाया। जहा भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ऊषा ठाकुर ने बंजारी, चौपाटी , करोदीया में जनसंपर्क किया। वही काग्रेस से बागी व कद्दावर नेता अंतर सिंह दरबार ने अपने हजारों समर्थकों के साथ घर घर दस्तक दी। दरबार के समर्थन में विश्वास नगर में बड़ी संख्या में युवा शुरुआती दिन से ही जनसंपर्क की तैयारियों में जुटे हुए थे। कालोनी में कई जगह मंचो से दरबार का स्वागत किया गया वही तीन जगह फलों से तोला गया। दरबार के स्वागत में घरों में आरती की थालिया लिए बालिकाएं इंतजार करती दिखी। अंतर सिंह दरबार ने मीडिया से बातचीत में बताया की पार्टी द्वारा ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिससे पिछले एक दशक से हम संघर्ष करते आए है। पार्टी ने महू के जनमानस की भावनाओ का सम्मान न करते हुए ऐसे व्यक्ति को टिकट दे कर महू के मतदाताओं का अपमान किया है। महू की जनता इस अपमान का बदला लेगी व मुझे अपना आशीर्वाद देगी। जनसंपर्क के दौरान मिल रहे समर्थन इस बात का सबूत है। मुझे मिल रहे जन आशीर्वाद से दोनो प्रमुख दलों में खलबली मच गई है। जनसंपर्क के दौरान बंजारी पंचायत के काग्रेस अध्यक्ष राहुल राजपूत, मुक्सिद पटेल, विनोद जोशी, राजू जूनवाल, राजेंद्र जूनवाल, सचिन भार्गव, नितिन भार्गव, आदि मौजूद रहे।

Related posts

योग एवं ध्यान के लिए आयोजित कार्यक्रम का प्रथम सत्र हुआ पूर्ण

Ravi Sahu

अमजद पटेल बने भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक

Ravi Sahu

थाना सेक्टर 1 अंतर्गत मिली अधेड़ की सर कटी लावारिस लाश क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी।

Ravi Sahu

अधेड़ बुजुर्ग की लावारिश मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा मकान मालिक सहित 2 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज…

Ravi Sahu

नितेश (मोनू) राठौर भाजयुमो नगर मंडल महामंत्री नियुक्त

Ravi Sahu

अवैध शराब बिक्री को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंची महिलाएं

Ravi Sahu

Leave a Comment