Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

महोत्सव में मच रहा सेलिब्रिटी कलाकारों का धमाल

 सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में रोज़ एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी कलाकारों के कार्यक्रम हो रहे हैं। डांस इंडिया डांस और कई रियलिटी शो में शिरकत करने वाली आस्था पांडेय और ख़ुशी सक्सेना ने जहां अपनी अनूठी शैली में प्रस्तुतियां दीं, पूरा पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। वसुधा कथक संस्थान से पावनी मिश्रा मिश्रा, शाम्भवी शुक्ला के महिसासुर मर्दिनी और शिव तांडव नृत्य ने सबको रोमांचित किया। महान गायक केके के गीतों की शाम में सबसे पहले सीनियर गायक अयाज़ फ़ारूक़ी ने तड़प तड़प के जब दिल से गीत गाया, उसके बाद महुआ चैनल गायक अरुण गोस्वामी, गायक वासिफ अली, गायक शाश्वत त्रिवेदी ने एक से एक केके के नग़मे गाकर ख़ूब तालियां बटोरीं। ए आर रहमान के शागिर्द और जावेद अली के ग्रुप के सदस्य व कई रियलिटी शो के विजेता सेलिब्रिटी गायक अमित द्विवेदी के ऑफ गीतों में हज़ारों की संख्या में लोग भावविभोर हुए। वहीं बॉलीवुड डांस गुरु जीतू सिंह ने उन्नाव की नृत्य प्रतिभाओं को टिप्स देने के बाद स्वयं मेरे रश्के कमर पर अपने अनूठे डांस से सबको प्रभावित किया। जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, उनके प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह सनी ने उपस्थित को कलाकारों को प्रोत्साहित किया। प्रबंधक अशोक पटेल शिवा, संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर, मुख्य संरक्षक बार अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, संरक्षक संजय सिंह चौहान फ़ौजी, मीडिया प्रभारी तुषार मिश्रा, सुख सागर पटेल, राहुल कश्यप, अमित पटेल, प्रशांत सिंह आदि ने अतिथियों और कलाकारों का सम्मान किया और बताया कि अगले दिन फ़िल्म व टी वी जगत के कई बड़े चेहरे अपनी टीम के साथ शिरक़त करेंगे।

Related posts

सातवे राउंड में देवतालाब विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी से कांग्रेस प्रत्याशी का पलड़ा हुआ हल्का, जाने नतीजे…

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पोषण माह का समापन सुपोषित ग्राम सुपोषित प्रदेश

Ravi Sahu

दिव्यांग जाहवुनवी को अपर कलेक्टर ने प्रदान की ट्राई साइकिल

Ravi Sahu

जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने हितग्राहियों को वितरित किए पीवीसी आयुष्मान कार्ड

Ravi Sahu

दतिया में थाना सिनावल पुलिस के साथ हुई झूमा-झपटी

Ravi Sahu

लापता युवक का कुएं में मिला शव छ: दिसंबर को दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment