Sudarshan Today
Other

दिव्यांग व अस्सी प्लस आयु के 294 मतदाता घर पर मतदान करेंगे

लोकेशन विदिशा

धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा आयोजित बैठक में बताया गया कि दिव्यांग और अस्सी प्लस आयु के ऐसे मतदाता जो अपने घर पर मतदान करेंगे के संबंध में आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा चुके हैं।  बैठक में बताया गया कि विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं में 294 ऐसे मतदाता हैं जो घर पर मतदान करेंगे जिसमें सर्वाधिक 154 विदिशा विधानसभा क्षेत्र के शामिल हैं। इसके लिए रूटचार्ट तैयार किया जाए और मतदाता के घर जाकर मतदान की प्रकिया समझाई जाएगी और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि मतदाता के मतदान की गोपनीयता शत-प्रतिशत बनी रहे। बैठक में सुविधा केन्द्र (फेसिलिटी सेंटर) के संबंध बताया गया कि प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कर्मियों को मतदान देने के लिए तैयार किए जाएंगे ताकि मतदान कर्मियों को मत देने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। डाकमतपत्र सुविधा केन्द्र कार्य विधि के संबध में विस्तारपूर्वक नोडल अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई इसी प्रकार सुविधा केन्द्र पर मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान सामग्री को संकलित करना और उसे जिला मुख्यालय पर जमा कराने के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी गई है। बैठक में जिले बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई है उनमें मतदान केन्द्रों के सत्यापन के संबंध में कहा गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोग के निर्देशानुसार तमाम बुनियादी सुविधाओं जिसमें दिव्यांगजनों के लिए ट्रायसाइकिल भी शामिल है। इसी प्रकार महिलाओं के द्वारा संचालित किए जाने वाले पिंक बूथ व आदर्श मतदान केन्द्र तथा दिव्यांगजनों के द्वारा संचालित किये जाने वाले बूथ के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है।

Related posts

एक ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन के सहारे चल रही गांव की बिजली व्यवस्था 

Ravi Sahu

कभी गुजरात में सोडा बेचते थे Vadilal Gandhi, आज पीढ़ियां चला रही हैं 650 करोड़ की आइसक्रीम कंपनी आज़ादी से पहले 1907 में गुजरात में स्थापित हुई इस कंपनी ने भारतीयों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है.

Ravi Sahu

सपा हाई कमान के निर्देश पर भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र मे चला पीडीए जन पंचायत आयोजन

Ravi Sahu

किस्को में फ्रेंडशिप कल्ब ने बाइक रैली निकाल कर चलाया हेलमेंट जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना की 5वीं किश्‍त सिंगल क्लिक के माध्‍यम से की गयी अंतरित

Ravi Sahu

Leave a Comment