Sudarshan Today
DEPALPUR

शाहिद भागीरथ सिलावट की 166 वी पुण्यतिथि मनाई गई

देपालपुर 18 57 की क्रांति के महानायक देपालपुर गौरव अमर शहीद भागीरथ सिलावट की 166 वी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था प्रयास द्वारा नगर के चमन चौराहा प्रतिमा स्थल पर आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सदस्य द्वारा शहीद प्रतिमा का दुग्ध अभिषेक कर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांध माल्यार्पण किया गया। संस्था के सुधांशु सुनील सोलंकी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य युवा पीढ़ी में मातृभूमि में के लिए अपने प्राणों का सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीरों के प्रति सम्मान के भाव जागृत करना है, संस्था के विश्वजीत यादव व सोनू धाकड़ ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ये आयोजन किया जा रहा है व 1857 की क्रांति में भागीरथ जी सिलावट ने नगर से क्रांति का बिगुल फोड़ा था, जिन्हे अंग्रेजो द्वारा 23 अक्टूबर को आम के पेड़ पर फांसी दे दी गई थी कार्यक्रम में संस्था के ,जय डाबी, अमन दरबार विनय खेरिया,प्रधुम पटेल,मनीष यादव,पीयूष सोलंकी आदि मौजूद रहे.।

Related posts

तेजा दशमी पर मन्नत के निशान चढ़े मेला लगा

Ravi Sahu

भाव का भूखा हूँ मैं, बस भाव ही एक सार है भाव से मुझ को भजे तो, उसका बेडा पार है 

Ravi Sahu

शिक्षक परिवार का आयोजन 15 जनवरी को

Ravi Sahu

बाग के बस स्टेशन घाटी पर अतितीव्र गति से सीमेंट से भरा हुआ ट्रक डीपी से टकराते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में लेता हुआ

Ravi Sahu

मोतीसिंह पटेल कांग्रेस से बाहर

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment