Sudarshan Today
NARMDAPURAM

हूटर और ब्लैक फ़िल्म वालों के लिये पुलिस विभाग ने निगाहें की तिरछी

 

 

 

संवाददाता, नेहा सिंह

 

 

 

 

नर्मदापुरम जिले में चुनाव आचार संहिता का पालन कराने हेतु जिले के सभी थानों की पुलिस और यातायात पुलिस आजकल अलग रूप में नज़र आ रही है

चुनाव की तैयारी के अंतर्गत पुलिस ने हूटर, ब्लैक फ़िल्म अथवा पदनाम वाले वाहनो पर तिरछी नजर कर दी है

सामान्यतः कानून व्यवस्था में लगे रहने वाली नर्मदापुरम पुलिस और यातायात पुलिस का उपरोक्त वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,

कल देर रात्रि कोठी बाजार रोड पर डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा और एसडीओपी पराग सैनी द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई जिसमें नो पार्किंग में खड़े वाहन और ब्लैक फ़िल्म के वाहन पकड़े गए और कार्यवाही की गई

कुछ पुलिसकर्मियों की गाड़ियां भी कार्यवाही के घेरे में आईं

यातायात एवं कोतवाली पुलिस सहित जिले भर में थानों की पुलिस कल और आज अमावस्या व्यवस्था, घाटों पर दीपदान की व्यवस्था के लिए शहर में घूमती रही साथ ही मूर्तियों की व्यवस्था और जुलूस व्यवस्था में लगी रही लेकिन फिर भी

पुलिस द्वारा आकस्मिक वाहनों की चेकिंग में भी कोई कमी नहीं दिखी !

कार्यवाही की

शाम से देर रात तक भोपाल तिराहे, ओव्हर ब्रिज तिराहे, सराफा बाजार मीनाक्षी चौक और घाटों पर कोतवाली और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्था की गई

वाहनो की चेकिंग में ब्लैक फ़िल्म, गलत अथवा नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखे होने, हूटर और बहुरंगी या अतिरिक्त लाइट लगे वाहनो पर विशेष नजर रही गई और चालानी कार्यवाही की गई

पिछले 48 घंटे की कार्यवाही में

यातायात नर्मदापुरम द्वारा 29 चालान से 17500 रुपए एवम पूरे जिले से 213 चालान से 98600 जुर्माना वसूल किया गया जिसमे गलत नंबर प्लेट या नाम पद के 15 ,सर्च लाईट के 18,

बहुरंगी लाइट के 1, ब्लेक फिल्म के 26 , नो पार्किंग के 03, हूटर सायरन 03, बिना सीट बेल्ट के 50 चालान बनाए गए

 

नर्मदापुरम पुलिस ने अपील की है कि आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने की दृष्टि से लगातार चेकिंग कर ब्लैक फ़िल्म, हूटर, पदनाम वाली प्लेटों, गलत तरीके से लिखे या डिजाइनर नंबर प्लेटों, अतिरिक्त लाइट और ध्वनि प्रदूषण वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है, सभी आमजनों से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें और व्यवस्था में सहयोग करें,

स्वयं सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने दे

Related posts

ट्राइडेन्ट लिमिटेड बुधनी की सामाजिक कार्य विभाग द्वारा डॉ. ऐनी बेसेन्ट मेमोरियल शिक्षण संस्था का किया भ्रमण

Ravi Sahu

ग्रामीण पर्यटन के लिए एमपी टूरिज्म को स्कॉच अवार्ड टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवार्ड

Ravi Sahu

29 फरवरी से 9 मार्च तक लगेगा पचमढ़ी में प्रसिद्ध महादेव मेला

Ravi Sahu

100 प्रतिशत कार्यो को इस माह में किया जाय पूर्ण दिए सख्त निर्देश – जिला पंचायत सीईओ

Ravi Sahu

भारी वर्षा की दृष्टिगत अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

Ravi Sahu

नर्मदापुरम आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा जबरदस्त करवाई 

Ravi Sahu

Leave a Comment