Sudarshan Today
suthaliya

गोवंश लम्पी की चपेट मे,छेत्र मे तेजी से फेल रहा वायरस

सुठालिया तहसील ब्यूरो ओमप्रकाश कुशवाह

एक सहायक चिकित्सक के भरोसे पूरा ग्रामीण छेत्र

सुठालिया|नगर सहित छेत्र मे गोवंश पर कुछ समय से लंपी वायरस का प्रकोप चल रहा है।गाय सहित छोटे बछङो मे भी यह वायरस फेल रहा है।आवारा पशु के खुले मे घूमने से लंपी वायरस के संक्रमण का खतरा और बङ रहा है।गोवंश पर राजनीति करने वाले नेताओ सहित जिला प्रशासन भी नियंत्रण करने मे अक्षम है।नगर के पशु चिकित्सालय मे मात्र एक सहायक चिकित्सक योगेश भिलाला है।उनका कहना है पांच पद है,जो खाली है।एक महिला डाक्टर गुना की अनिता पंवार की पोस्टिंग तो हुई है। लेकिन ज्वाइनिंग अभी तक नही हुई। छेत्र मे कहने को दो औषधालय ग्राम तोङी और नापानेरा मे है। वहा भी सुठालिया चिकित्सालय का सहायक चिकित्सक मंगल बुध को जाता है।गौरतलब है की सुठालिया के आसपास के क्रषक का मुख्य व्यवसाय क्रषी और दुग्ध उत्पादन है।ऐसे मे अगर अचानक कोई पशु बीमारी हो जाये तो क्या हो। छेत्र के किसानो का कहना है ।भैस की कीमत पचास हजार से सिरू है वही बकरा बकरी भी पांच हजार से कम मे नही मिलते है।पीने के पानी और शौचालय की कोई व्यव्स्था नही-वार्ड क्र चार मे लालाझिरी रोङ पर स्थित पशु चिकित्सालय में निरिक्षण के दौरान देखने मे आया की यहा भवन तो वना है लेकिन न शौचालय की व्यवस्था है ना ही पीने के पानी की।पूर्व में जो शौचालय टैंक बनाया गया था वहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है जिसकी अभी तक कोई खबर तक नहीं ली गई।चिकित्सालय मे अव्यवस्था के चलते भी यहा कोई अधिकारी नही आता है।कलेक्टर द्वारा पशु चिकित्सालय के लिए राजस्व से काफी भूमि एलाट हुई थी।जिसका सद उपयोग नही हुआ है।

Related posts

11 हैडिंग, बौखलाए बदमाशों ने किया पत्रकार के घर पर हमला, दो घटनाओं के बाद भी लिखी एक एफआईआर, उसमें भी लगाई मामूली धाराएं

Ravi Sahu

असमाजिक तत्व के खिलाफ काग्रेस ने थाने मे ज्ञापन दिया

Ravi Sahu

उपाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह परमार ने पेवर ब्लॉक के लिए सीएमओ को सोफा ज्ञापन

Ravi Sahu

उत्क्रष्ट कार्य के लिए राजगढ मे किया सम्मानित

Ravi Sahu

मोदी जी का विजन शिवराज का मिशन विकास यात्रा आज पांचवे दिन भी जारी

Ravi Sahu

अनंत चतुर्थी पर मूर्ति विसर्जन स्थल का प्रशासन ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment