Sudarshan Today
Other

नगर पालिका परिषद गुना द्वारा 577 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो के किएभूमि पूजन

 सुदर्शन टुडे गुना

शहर को मिलेगा ऑडिटोरियम 450 लाख रुपए में बनकर तैयार होगा,गुना नगर पालिका द्वारा आज विभिन्न निर्माण कार्यों का लगभग 577 लख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसमें गुना शहर को ऑडिटोरियम की भी सौगात मिलने जा रही है ऑडिटोरियम जब बनकर तैयार होगा जिसमें 600 व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था तथा कार पार्किंग ग्रीन रूम स्टेज आदि से सुसज्जित रहेगा ।शहर की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए अभी तक शहर में इस तरह का कोई भवन नहीं था। सिगवासा तालाब का विकास एवं सौंदर्य करण इसमें सिंगवासा की पार पर लाइटिंग आकर्षक पुल निर्माण बैठक व्यवस्था एवं नोकायन की व्यवस्था की जाएगी सिंगवासा का सौंदर्य करण अमृत 0.2 योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 17 में बैजू चौराहे से कमला गेराज तक 20 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। यह मार्ग वर्षा काल में काफी खराब हो गई थी, जिसे डामरीकरण कर सुन्दर कराया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम माननीय विधायक जी के मुख्य अतिथि में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिकरवार के विशेष आतिथ्य में तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुए। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान विधायक श्री गोपी लाल जाटव ने कहा कि हाल ही के माननीय मुख्यमंत्री के शहर भ्रमण के दौरान करोड़ों रुपए की सौगात दी हैं। जो शहर के विकास में नीम का पत्थर साबित होंगे इसके अतिरिक्त कुछ कार्य जो अभी पूरे नहीं हो पाए हैं वह भी हम शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करेंगे जिनमें मारुति शोरूम से चिंतहरण तक सड़क का दोहरीकरण तथा मंडी रोड से दो खम्मा तक सड़क का चोडी कारण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिंग रोड का शीघ्र पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिकरवार ने संबोधित करते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गुना शहर को नगर निगम की सौगात दी है जिससे गुना एवं आसपास के गांव का बहुत विकास होगा। शहर वासियों को हर तरह की सुविधा मिलेगी विधायक प्रतिनिधि श्री अरविंद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा की 450 लाख की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री मोनट ए प्लस योजना अंतर्गत कराया जा रहा है जिसमें गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव जी का महत्वपूर्ण योगदान है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने कहा कि गुना की प्रतिभाओं को आगे आने के लिए यह महत्वपूर्ण मंच है, हमने नगर पालिका अध्यक्ष बनने के साथ ही यह संकल्प लिया था कि नगर भवन की क्षतिग्रस्त होने के कारण एक सर्व सुविधा युक्त ऑडिटोरियम का निर्माण कराएंगे, जो आज शहर वासियों के सपने के साथ हमारा भी सपना पूरा हुआ है। मैं शहर वासियों को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में भाजपा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र धर्मेन्द सोनी ने भी संबोधित किया ।भूमि पूजन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत, राजकुमार रघुवंशी पगारा मंडल अध्यक्ष, श्री अमित शर्मा बजरंगगढ़ मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह धाकड़ सहित सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षद उपस्थित रहे

Related posts

खुले में तथा बिना अनुमति के मांस तथा मछली के विक्रय पर रोक करने हेतु नगर परिषद राजपुर ने दी समझाईश

Ravi Sahu

नवाडीह तालिमी मिशन में रहमानी कंप्यूटर सेंटर का मुखिया ने किया शुभारंभ

Ravi Sahu

उन्नाव में पांच बच्चे गंगा में डूबे, चार की मौत एक को लोगों ने बचाया

Ravi Sahu

प्रदान की ओर से स्थापित जैविक संसाधन केंद्र का हुआ उद्घाटन

Ravi Sahu

सेवड़ा विधायक ने ग्राम पंचायत कटापुर की नविनिर्मित गौशाला और शौंद्रीकरण कार्य का किया लोकार्पण

Ravi Sahu

शासकीय पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment