Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बमोरी विधानसभा में नहीं थम रहा है वन भूमि पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष

योगेंद्र शर्मा गुना जिला संवाददाता

सुदर्शन टुडे 25सितंबर बमोंरी गुना

एक सप्ताह में दो बार हुआ खूनी संघर्ष वन विभाग और जिला प्रशासन वांधी आंखों पर पट्टी हो सकता है कभी भी बड़ा संघर्ष जानने की भी संभावना दोनों ही मामले में 20 से अधिक लोग हो गए हैं घायल बमोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आकोदा गांव में शनिवार लगभग 5:00 बजे के आसपास यादव और बंजारा समाज के बीच झगड़ा हो गया है जिसमें बंजारा समाज के 9 लोग घायल हो गए जिनका उपचार बमोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वही यादव समाज द्वारा मजदूरी करने बुलाए गए अहिरवार समाज के पांच लोग भी इस लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।इससे पूर्व भी बमोंरी विधानसभा क्षेत्र के ममूंदोल गांव में यादव समाज और सहरिया समाज के बीच खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें 8 महिलाएं और एक पुरुष घायल हुआ था। इसके बाद दोनों ही समाज के लोगों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी ।उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने और जिला प्रशासन ने इस मामले अब तक कोई एक्शन ले लिया जिसका नतीजा शनिवार को बमोरी विधानसभा क्षेत्र के आकोदा गांव में फिर से वन भूमि पर कब्जे को लेकर यादव समाज ओर बंजारा समाज झगड़ा हो गया है जिसमें यादव समाज द्वारा मजदूरी करने बुलाए गए अहिरवार समाज के एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए वहीं बंजारा समाज की 9 लोग घायल बताएं जा रहे हैं जिस जिनकी रिपोर्ट बमोरी थाने में दर्ज की गई है वहीं अहिरवार समाज के घायल लोगों की रिपोर्ट गुना कैंट थाने में एससी एसटी एक्ट में दर्ज की गई है आखिर कब तक मेमोरी विधानसभा क्षेत्र में शासकीय वन भूमि पर कब्ज को लेकर आदिवासी समाज अहिरवार समाज और अन्य छोटी समझो को बड़ी समाज के लोग मोहरा बनाकर खूनी संघर्ष करते रहेंगे और वन विभाग और जिला प्रशासन के आल्हा अधिकारी आंख पर पट्टी बांधकर बैठे रहेंगे फिलहाल तो लंबे समय से संघर्ष जारी है वन भूमि के कब्जे को लेकर बमोरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार खूनी होते संघर्ष किसी गंभीर घटना और जानने की ओर इशारा कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर और वन विभाग के डीएफ तो क्या एक्शन लेते हैं फिलहाल तो एक हफ्ते में दो बार संघर्ष हुआ है और दोनों ही खूनी संघर्ष में 20 लोग घायल हुए यह स्थिति तब है जब बमोरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण एवं विकास पंचायत मंत्री हैं।सत्ता पक्ष के विधायक के विधानसभा क्षेत्र में यदि यह हालत है तो अन्य जगहों की क्या बात की जा सकती है समझा जा सकता है फिलहाल तो जिला कलेक्टर एवं वन मंडल अधिकारी से उम्मीद ही की जा सकती है की कोई ना कोई रास्ता इन संघर्षों को रोकने के लिए किया जाना चाहिए अन्यथा शासकीय वन भूमि पर कवियों को लेकर बड़ा खूनी संघर्ष किसी जनहानि को अंजाम दे सकता है।

Related posts

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित, 50 मरीज का किया गया इलाज

Ravi Sahu

पिपरई तहसील प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय सिलवानी एवं कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।

Ravi Sahu

जिला खरगोन के वृत्त कसरावद एवं माहेश्वर में मदिरा विक्रय के संदिग्ध स्थलों तथा होटल,ढाबों पर आबकारी दल की दबिश, अवैध मदिरा जब्त

Ravi Sahu

गाँव का विकास अलग तरीके से जारी 8 साल पहले बनी ग्रेवल रोड के ऊपर बना दी दूसरी बार रोड

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाहित जोड़े भी बैठे थे जयस संगठन ने लगाया आरोप तहसीलदार  को पांच जोडो की सबूत सहित सूची दी जिनका विवाह हो चुका

Ravi Sahu

Leave a Comment