Sudarshan Today
DAMOH

ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह/बटियागढ़-  दमोह जिले में मौसम के कारण पहले अल्प वर्षा हुई जिसमें किसने की सोयाबीन एवं धान की फसल पर प्रभावित हुई उसके बाद लगातार बारिश होने से उड़द की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है, नष्ट हो गई है परंतु उसके बाद भी फसलों का ना तो सर्वे किया गया ना ही किसी प्रकार की मुआवजा राशि किसानों को प्रदान की गई है, इन्हीं सभी बातों से निराशा और हताश बटियागढ़ के ग्राम घुराटा के किशान स्वरूप सिंह ने एक सप्ताह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिले का किसान पूर्ण निराशा में है किसान कांग्रेस मांग करती है कि मृतक किसान की परिजनों को तत्काल 10 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान की जाए साथी जिले में फसलों का तत्काल सर्वे कर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए जिले में उड़द खरीदी की भावांतर राशि का लगभग 27 करोड़ रूपया किसानों को भुगतान किया जाना शेष है, जिसका किसान वर्षों से इंतजार कर रहे हैं उक्त संबंध में भी कार्यवाही का निर्देश कर भावांतर राशि किसानों को प्रदान की जाए जो मंडियां बंद है चालू कराकर किसानों की खरीफ की फैसले उचित मूल्य पर खरीदी जाए उक्त मांगों पर एक सप्ताह के अंदर किसान कांग्रेस बटियागढ़ द्वारा विशाल आंदोलन का तहसील न्यायालय को घेराव किया जाएगा इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी, अतः अनुरोध है कि उक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही कार्य करने का कष्ट करें। ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी बटियागढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राय कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल बृजेंद्र राव नितिन मिश्रा और कांग्रेस की काफी सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

चौराहों पर लगे पोस्टर वोटर को किया जा रहा लुभाने का प्रयास

Ravi Sahu

बाइक सवार ने पैदल जा रही मासूम को मारी टक्कर

Ravi Sahu

सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से 60 फीट नीचे गिरी,स्कूटी के साथ गिरी युवती मार्ग से निकल रहे चौकी प्रभारी ने उपचार के निजी वाहन से भेजा जबलपुर 

Ravi Sahu

जिला अस्पताल सफाईकर्मियों ने कांग्रेस के साथ सीएमएचओ को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

दमोह लोकसभा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील जैन हो सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी

Ravi Sahu

सिंग्रामपुर देर रात्रि तक चला दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति उत्साह के साथ हुआ विसर्जन

Ravi Sahu

Leave a Comment