Sudarshan Today
DAMOH

जबेरा विधायक ने सरपंच सचिव सहायक सचिव को दिए निर्देश पंचायत में पड़े अधूरे कार्य जल्द ही करें पूर्ण जिससे ग्रामीणों को मिल सके लाभ

ब्लाक संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में जनपद जबेरा के समस्त सरपंच,सचिव सहायक,सचिव की बैठक मंगल भवन जबेरा में बैठक संपन्न हुई जिसमें जबेरा विधायक ने सभी सरपंच,सचिव,सहायक सचिव को निर्देश करतें हुए कहा कि पंचायत स्तर के जितने भी अधूरे कार्य पड़े उनको जल्द से जल्द पूर्ण करें जिससे पंचायत स्तर में निवासरत ग्रामीण जनों को कार्ये का लाभ प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि आप सभी ईमानदारी से सेवा की भावना से कार्य करेंगे तो कोई भी गरीब पात्र परिवार योजनाओं से वंचित नहीं रह सकता क्यों की लगभग सभी योजनाएं पंचायत से ही प्रारंभ होती है।और अगर किसी को कोई समस्या होती है तो हमसे सूचना दें हम निराकरण हेतु पूर्ण इस बैठक में जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास जी,जबेरा जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अधिकारी शिवाजी राव सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघई, सत्येन्द्र सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या नागरिक जनों की उपस्थिति रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विधायक ने किया संवाद जनपद जबेरा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मंगल भवन जबेरा में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संवाद के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी की बहने निरंतर कठिन परिश्रम करती हैं आप सभी के सहयोग से आंगनवाड़ी की योजनाए महिलाओं तक पहुंच रही है एवं मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में आप सभी के परिश्रम से जबेरा विधानसभा में लगभग 70000 बहनों के आवेदन स्वीकृत हुए।आप सभी के कार्यों को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आपकी वेतन में 30% की बढ़ोत्तरी की गई है।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुनवराह, सिंगपुर, वंशीपुर, मनगुवां मानगढ़,मझगुवां मानगढ़ में विधायक जी के समक्ष नवीन आंगनबाड़ी भवनों की मांग रखी।जिसको स्वीकारते हुए विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द नवीन आंगनबाड़ियों की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करूंगा।

Related posts

जबेरा विकासखंड स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

माला मनगढ़ में प्रत्येक माह लगने वाले निशुल्क  नेत्र शिविर में पहुंचते हैं 50 गांव के लोग

Ravi Sahu

कायाकल्प अभियान की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी कर रहे निरंतर जनसंपर्क

Ravi Sahu

सिंग्रामपुर के पूर्व सरपंच भागचंद यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

शीतलहर से बचने डाँ संगीता त्रिवेदी ने बताये सुरक्षा के उपाय

Ravi Sahu

Leave a Comment