Sudarshan Today
BADNAWAR

शाही सवारी एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक

बदनावर। शांति समिति की बैठक जनपद पंचायत के सभा कक्ष में एसडीएम दीपक चौहान की अध्यक्षता एवं एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, तहसीलदार सत्येंद्रसिंह गुर्जर, टीआई दीपक सिंह चौहान एवं सीएमओ मनोज कुमार मौर्य की मौजूदगी में हुई। बैठक में सदस्यों ने शंकर सवारी की झांकियों, अखाड़े, सवारी मार्ग, साफ सफाई, बिजली व आवागमन व्यवस्था से अवगत कराया। जबकि अफसरो ने स्वागत मंच निर्धारित स्थानों पर लगाने, कार्यकर्ताओं को झांकी व अखाड़े की व्यवस्था संभालने, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने और मंच पर कोई भी विवादित साउंड नहीं बजाने तथा मिलजुल कर शांति व सद्भाव से यह सांस्कृतिक उत्सव मनाने के लिए बताया। सवारी मार्ग पर बैरिकेट्स लगाकर अन्य वाहनों को रोकने तथा अखाड़े में हथियारों का उपयोग नहीं करने के बारे में भी निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी व अखाड़े के उस्ताद शामिल हुए। नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, शहरकाजी सलीमुल्लाह, पार्षदगण, आयोजक महाकाल मंडल के मुकेश सोनी, मुकेश आर्य, हुकुम सिंह सोलंकी, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम हारोड़, पप्पी बना, परमानंद हारोड़, भरत मुकाती, राजेश प्रजापत के साथ ही प्रजेंद्र भट्ट, राजेंद्र सराफ, पुरुषोत्तम शर्मा, राहुल शर्मा,महेश पाटीदार, धर्मेंद्र अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।

Related posts

कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी मुवेल सोमवार को बाग मंगलवार को नरवलिया भगोरिया में शामिल होगे

Ravi Sahu

बदनावर मे तनाव का माहौल बना

Ravi Sahu

सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकले भगवान शंकर ओम नमः शिवाय के जाप से गूंज उठे शिवालय

Ravi Sahu

महिला संचालित स्वयं सहायता समूह की बैठक

Ravi Sahu

भंवर सिंह शेखावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया

Ravi Sahu

चेकिंग की चपेट में आए वाहन सवार

Ravi Sahu

Leave a Comment