Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भूजल के उपकरणों का उपयोग करना एवं इससे होने वाले फायदे जिसमें बर्षा मापी भूजल उपकरणों की हमें जानकारी होनी चाहिए-मास्टर ट्रेनर राम कुशवाहा


पथरिया में वाल्मी (भोपाल) द्वारा एक दिवसी प्रशिक्षण के “ग्यारहवें चरण” का आयोजन शाहपुर सोनकिया पंचायत में किया गया। इस प्रशिक्षण का विषय भूजल उपकरणों की जानकारी दी गई मास्टर ट्रेनर राम कुशवाहा ने कहा कैसे हमें भूजल के उपकरणों का उपयोग करना एवं इससे होने वाले फायदे जिसमें बर्षा मापी यंत्रों,रेंज गेज, वाटर इंडिकेटर मशीन, आदि की जानकारी दी गई और सम्मिलित विभागों जैसे कृषि और बागवानी पर प्रशिक्षण दिया तो वहीं रितंभरा सक्सेना ने पारंपरिक खेती में बदलाव करने की बात रखी उन तरीकों जैसे- स्प्रिंकलर, टपक सिंचाई पद्धति, रेनगन को अपनाना चाहिए और हमें इन सभी तरीकों को गांव के अन्य लोगों को भी बताना चाहिए, जिससे कि हम कम पानी खर्च करते हुए अच्छी फसलों को प्राप्त कर सकें।तो वहीं अटल भूजल योजना के FLW दिलीप कुमार पटेल ने जन समुदाय को जल बचाने की बात की और कहा जिस गांव का जन समुदाय जागरूकता से जल बचाने का काम करेगा, वहीं आने वाली पीढ़ी को कुछ बचा कर देगा,किसी ने किसी का भविष्य नहीं देखा,पर जल नहीं होंगा तो भविष्य और वर्तमान दोनों खराब हो सकतें हैं यह तय है तो वहीं सुपरवाईजर पूनम गुप्ता ने स्कूल के बच्चों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और महिलाओं के बीच बात रखी इस अवसर पर रघुवीर पटैल,शंकर रैकवार ने जल गुणवत्ता परिक्षण मैं सहयोग दिया इस अवसर पर IEC एक्सपर्ट विक्रम सिंह ठाकुर, गांव के विनोद पटेरिया, अंकित पटेरिया,बाल मुकुंद चौबे,केशव प्रसाद,नीरज पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती आशा स्थापक, कष्णा लड़ियां, सहित ग्राम जल स्वच्छता समिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नवांकुर संस्था धरातल जनकल्याण विकास समिति आदि के लोग उपस्थित रहें ऊ

Related posts

मतदाता सूची में नाम जोड़ने चलाया जा रहा विशेष अभियान

Ravi Sahu

नगर परिषद पिपरई को बनने और चुनाव होने के बाद पहली बैठक पार्सदो के साथ विकास पर चर्चा कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Ravi Sahu

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिविर में 600 से अधिक व्यक्तिगत मामले प्राप्त हुए

Ravi Sahu

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं कोई सुविधा शुल्क मांगे तो मुझे सूचित करें – प्रियंका पेंची

Ravi Sahu

भू-अधिकार पुस्तिका अब कम्प्यूटरीकृत रूप में जारी होगी

Ravi Sahu

वीर सावरकर शा. महाविद्यालय पचेार में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया ।

Ravi Sahu

Leave a Comment