Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दारसागर शिवलहरा वेयर हाउस निर्माण कार्य में जमकर हुई लीपापोती..

मेसर्स कमलेश मिश्रा एंड कंपनी रीवा दारसागर शिवलाहरा धाम में संचालित वेयर हाउस निर्माण कार्य पर ठेकेदार और अधिकारियो ने जम कर की लीपापोती,उपयंत्री ने खुद माना था कि हो रहा था घटिया निर्माण कार्य,कार्य का मुआयना निरीक्षण कर रुकवाया था घटिया निर्माण कार्य,इसके बाद भी साहब ने चहेते ठेकेदार को कर दिया भुगतान

अनूपपुर – जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार अपने चरम पर पैर पसार रहा है जिसे नियंत्रण करने वाला कोई नहीं है। सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लाख दावे करती हो किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्राम पंचायत दारसागर भालूमाडा़ तिराहा स्थित शासकीय भूमि पर मध्य प्रदेश वेयर हाउस लाँजिस्टिक कॉर्पोरेशन की देखरेख में मेसर्स कमलेश मिश्रा एंड कंपनी,रीवा को लगभग 90 लाख रुपये में वेयर हाउस चबूतरा निर्माण कार्य का ठेका सौंपा गया। और जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे दो ठेकेदारों को लगभग तीन करोड़ रुपए का वेयरहाउस कंक्रीट चबूतरा,सड़क निर्माण सहित एक गार्ड रूम उक्त स्थान पर निर्माण कार्य का ठेका दे दिया गया था।दारसागर में एक ही स्थान पर अलग-अलग 2 एजेंसी ठेकेदारों को वेयर हाउस निर्माण कार्य टेंडर हुआ,वही दारसागर में मेसर्स कमलेश मिश्रा एंड कंपनी,रीवा को लगभग 90 लाख रुपये का वेयर हाउस कंक्रीट चबूतरा,सड़क सहित सुरक्षा गार्ड रूम निर्माण कार्य का वर्क आर्डर टेंडर बिलो पर लेकर घटिया निर्माण कार्य जोरो से कराया गया,वही जिम्मेदार अधिकारी घटिया निर्माण कार्य को रूकवाने का प्रयास भी किया लेकिन फिर कुछ दिनो बाद वेयर हाउस निर्माण कार्य पर घटिया गुणवत्ता विहीन कार्य करने की खुली छूट दे दी गई। जिससे चबूतरा निर्माण कार्य की आरसीसी ढलाई में खुलेआम रेत की जगह घटिया क्वालिटी की गिट्टी,धूल डस्ट उपयोग किया गया।-

संचालित वेयर हाउस निर्माण कार्य में संबंधित सूचना बोर्ड गायब –

शासन के पैसे की हर जगह लूट मची है विकास निर्माण कार्य पर कमीशन का बोलबाला चल रहा है,गुणवत्ता विहीन कार्य करके लीपापोती जोरों पर चल रही है नियम मापदंडों को दरकिनार कर ठेकेदार के अलग ही मापदंड चल रहे हैं।मध्य प्रदेश बोर्ड वेयरहाउस लाँजिस्टिक कॉर्पोरेशन की देखरेख में मेसर्स कमलेश मिश्रा एंड कंपनी,रीवा द्वारा लगभग 90 लाख रुपए का वेयर हाउस चबूतरा निर्माण कार्य दारसागर ग्राम पंचायत अंतर्गत भालूमाडा़ पयारी दारसागर तिराहे पर जोर शोर से कराया गया। लेकिन ठेकेदार वर्क आर्डर नियमों गाइड लाइनों का पालन न करते हुए गुणवत्ता विहीन मनमानी कार्य पर उतारू हो गया, ठेकेदार ने अब तक निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण संबंधित सूचना बोर्ड को गोल कर रखा है एक ओर सरकार निर्माण कार्य पर पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश दिया है कि निर्माण स्थल पर उपरोक्त एजेंसी द्वारा कार्य शुरू करने से पहले निर्माण संबंधित सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य रखा है।इसके बावजूद मेसर्स कमलेश मिश्रा एंड कंपनी,रीवा शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर निर्माण कार्य करने पर उतारू है। वेयर हाउस अनूपपुर ए.ई, वीरेंद्र शर्मा,अभिषेक आचले कार्य अटके साखरे कार्यों का निरीक्षण करने कभी कबार पहुंच तो जाते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार के सामने इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं कि ठेकेदार को यह कह सके कि निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण संबंधित सूचना बोर्ड आखिर कब लगेगा, ठेकेदार के पहुंच पकड़ के आगे जिले के जिम्मेदार आला अधिकारी बौने नजर आते हैं। कैसे विकास के नाम पर शासकीय पैसे की लूट मची है कोई दारसागर तिराहा में संचालित वेयर हाउस निर्माण कार्य का निरीक्षण करके देखें कल्पना से परे है।

कहना है –      कार्य तो लगभग पूर्ण हो चुका है अगर अनियमितता के साथ कार्य किया गया है तो मैं फिर से जांच करवाता हूं।

Related posts

जैन धर्म के महाकुंभ का आयोजन होगा 16 फरवरी से 24 तक

sapnarajput

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

नर्मदा के सेठानी घाट पर पर्यटकों ओर श्रद्धालुओं ने लिया वोट करने का संकल्प 

Ravi Sahu

खरगोन आदिवासी छात्र संगठन जिला कार्यकारिणी गठित

Ravi Sahu

शिक्षा से कोई भी विद्यार्थी अब वंचित नहीं रहेगाजनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह- लगभग 41 वन ग्रामों में बनाए जाएंगे पेवर ब्लॉक के रोड

Ravi Sahu

जननायक टंट्या मामा यात्रा को लेकर भीकनगांव में बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment