Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भारत विकास परिषद ने मनाया 61 वां स्थापना दिवस

 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। राष्ट्रव्यापी संगठन भारत विकास परिषद की सीहोर शाखा ने अपने संगठन का 61 वा स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर सीहोर शाखा द्वारा वृक्षारोपण तथा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन का द्वितीय सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन गणेश मंदिर मार्ग स्थित संस्कृति अकैडमी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापिका श्रीमती सुधा लाहोटी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख श्रीमती अंजू अग्रवाल ने की। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सुनीता सोनी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। तत्पश्चात संस्कृति अकादमी की छात्राओं ने अतिथि सत्कार में नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापिका श्रीमती सुधा लाहोटी ने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्रों को सर्वांगीण विकास की और ध्यान देना चाहिए। चाहे साफ-सफाई का विषय हो अनुशासन का विषय हो शिक्षकों के सम्मान का विषय हो प्रत्येक क्षेत्र में छात्रों को अग्रसर रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया एवं संस्कृति अकादमी के प्रतिभावान छात्रों का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के सचिव आर्य रितेश राठौर के द्वारा किया गया एवं आभार चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमित झंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पंकज मोदी, महिला प्रमुख श्रीमती अंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति खत्री, सचिव आर्य रितेश राठौर, हिमांशु मोदी, सुनीता सोनी, एडवोकेट अनिल सिंह, भारत सोनी, अनिल सिंह मुक्तावत सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

कोल्हान रेंज के नव पदस्थापित पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज रतन चौथे ने दिया योगदान

Ravi Sahu

शिव शक्ति फाउंडेशन के द्वारा करतब बाजी दिखाई गई

Ravi Sahu

पचोर कॉलेज में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 

Ravi Sahu

आरोग्य भारती द्वारा बच्चो के साप्ताहिक योग का आयोजन।

Ravi Sahu

Ravi Sahu

सांसाद साक्षी महाराज का भौली ग्राम सभा मे हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment