Sudarshan Today
नरवदापुरम

दो दिन में नही हुए कार्य तो होगी अनुषासनात्मक कार्यवाही- सीएमओ पाण्डेय

ब्यूरो, नेहा सिंह

आपदा प्रबंधन की बैठक में नगरपालिका सीएमओ ने दिए सख्त निर्देश नर्मदापुरम् नगरपालिका में 01-07-2023 आपदा प्रबंधन 2023 अंतर्गत अतिवृष्टि के दौरान् नगरीय क्षेत्र के निचले हिस्सों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए शेष रहे कार्यों को अत्यधिक वर्षा से पहले पूर्ण कराने हेतु नवनीत पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम् द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2010 दिन शनिवार को अमृता सभाकक्ष में कार्यालय के स्वास्थ्य शाखा, निर्माण शाखा, जलप्रदाय शाखा, विद्युत शाखा एवं अन्य विभागों के समस्त विभागीय प्रमुखों/लिपिक/कम्प्यूटर ऑपरेटर की बैठक ली गई जिसमें सभी को निर्देषित किया गया कि आपदा प्रबंधन अंतर्गत रहने वाली कमियों को अनिवार्य रूप से आगामी 2 दिवस में पूर्ण कराया जावे जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के मुख्य बड़े नालों की पोकलेन मशीन के माध्यम से निरंतर साफ-सफाई कार्य, नगरीय क्षेत्र के सभी मार्गो की सड़कों के गड्डों को भरवाने एवं रोड रिपेयरिंग पेंचवर्क कार्य, बाढ़ राहत केन्द्रों की समुचित व्यवस्था, सड़क किनारे लगे हुए वृक्षों की डालियॉं जो रोड पर आ रही हैं उन्हें छटाई कार्य, रेल्वे पुलिया से हिंगलॉज मंदिर के रास्ते पर गिट्टी मुरूम डालकर समतलीकरण कार्य, अनाधिकृत स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य, बाढ़ व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगण अत्यधिक वर्षा एवं जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित रहने एवं विभागों की शेष रही सी.एम.हेल्प लाईन तथा जनषिकायतों का शत् प्रतिषत् निराकरण कराए जाने के निर्देष दिए गए मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि यदि उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही एवं समीक्षा बैठक के दौरान् प्रदत्त निर्देषों का पालन आगामी 2 दिवस तक पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment