Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत भाट पचलाना में लाड़ली बहनों को प्रदान किए लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र

 

 

संवाददाता सुदर्शन टुडे संदेश जैन

 

जनपद पंचायत बड़नगर के वार्ड क्रमांक 1

भाट पचलाना आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रमुखता से काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिलाओं की आर्थिक समृद्धि तथा सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। जिसमें लाड़ली बहनों को प्रतिमाह एक-एक हजार रू मिलेंगे। उन्होंने लाड़ली बहनों को योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए।अंकुर जैन ने कहा कि सरकार की अनेक ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिनसे महिलाओं और बेटियों का मान-सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना अद्भुत योजना है, जिसमें प्रदेश में जन्म लेते ही बेटी लखपति बन जाती है। साथ ही स्कूली शिक्षा में भी मदद मिलती है। सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी शुरू की गई है, जिसमें कॉलेज की पढ़ाई के लिए लाड़ली लक्ष्मी को 25 हजार रू की सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गॉवों के हर घर में नल कनेक्शन लगवाकर पानी उपलब्ध कराने का काम कराया जा रहा है। जिससे माताओं-बहनों को कुआं, हैण्डपम्प से पानी लाने की समस्या से निजात मिलेगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकासमूलक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व जनपद पंचायत सदस्य भानुप्रताप सिंह राठौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अंकुर जैन , बूथ अध्यक्ष समरथ चौधरी उपसरपंच कान्हा चौधरी ग्राम पंचायत भाटपचलाना सचिव गोवर्धन तलवाडिया सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित हुए

Related posts

भोपाल जिले की सभी विधानसभा से कौन कितने वोट से है आगे, जाने सबसे तेज नतीजे

Ravi Sahu

अजगैन पावर हाउस ने सुरू किया कार्य 22 मार्च तक दिन में 10 से 5 बजे तक प्रतिदिन चलेगा कार्य

Ravi Sahu

खरगोन जिले में अपात्रों को आवास का लाभ दिलाने वाले वाले रोजगार सहायक की कलेक्टर ने की सेवा समाप्त

Ravi Sahu

अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालक व अवैध शस्त्र के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Ravi Sahu

गेहूं खरीदी केंद्रों पर सुनिश्चित व्यवस्थाएं करें कलेक्टर नीरज

asmitakushwaha

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक खंडवा में आम दंगल का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment