Sudarshan Today
NARAYANGANJ

टिकरिया पुलिस प्रशासन खामोश , सट्टेबाजों का कारोबार गुलजार

मंडला ब्यूरो, नारायणगंज

नारायणगंज :- नारायणगंज क्षेत्र अंतर्गत खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां सट्टा पट्टी लिखने वाले दलालों के द्वारा लगातार उड़ाई जा रही है परंतु स्थानीय प्रशासन खामोश है जो कि बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है कानून व्यवस्था पर , लगातार अखबारों समाचार पत्रों के माध्यम से रोजाना सट्टा पट्टी की खबरें प्रकाशित हो रही है परंतु प्रशासन बेखबर होकर मूकदर्शक बना है

पुलिस प्रशासन मजबूर , स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तानाशाही

पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सट्टा पट्टी लिखने वाले दलालों पर अपना हाथ बना रखा है जब जनप्रतिनिधि ही क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर सहयोग प्रदान करने लगेंगे तो प्रशासन तो चुप्पी साधेगा ही परंतु जिला प्रशासन इन अवैध कारोबार को आखिर क्यों अपने संज्ञान में नहीं ले रहा

 

आम जनता परेशान, मलाई खा रहे दलाल

सट्टा-पट्टी जुआ में पैसा गंवाने वाले लोगों के घरों में आये दिन झगड़े हो रहे हैं घर परिवार तबाह हो रहे हैं स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक इन दलालों के चंगुल में फस कर अपनी मेहनत का पैसा डबल करने की लालच में गवा रहे हैं परंतु प्रशासन और शासन बेखबर है

पत्रकारों पर बनाते हैं दबाव , समाचार लगने से परेशान दलाल

रोजाना अखबार और मिडिया में चल रही सट्टे की खबरों से इन दलालों को खासा नुकसान हो रहा है लोग-बाग अब इन दलालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिसके कारण यह सट्टेबाज दलाल पत्रकारों पर सट्टा पट्टी की खबरें प्रकाशित ना करने का दबाव बनाते नजर आते हैं

Related posts

थाने के अधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर नहीं ले रहे संज्ञान

Ravi Sahu

नारायणगंज क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि

Ravi Sahu

 झोलाछाप डॉक्टरों का केन्द्र बना नारायणगंज क्षेत्र

Ravi Sahu

पड़रिया पंचायत में मनाई गई अम्बेडकर जयंती

Ravi Sahu

खो गया नारायणगंज से विकास

Ravi Sahu

वीरेंद्र अग्रवाल बने सांसद प्रतिनिधि

Ravi Sahu

Leave a Comment