Sudarshan Today
NARAYANGANJ

थाने के अधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर नहीं ले रहे संज्ञान

मंडला ब्यूरो, नारायणगंज

मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं कि जिले के अंतर्गत सभी थानों के अधिकारी कर्मचारी अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई कर लगाम लगाएं और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखे , परन्तु नारायणगंज के टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर है , और पुलिस प्रशासन बेखबर है

मामला है टिकरिया थाना अंतर्गत नारायणगंज नगर का जहां सट्टा पट्टी, जुआ फड़ का अवैध कारोबार प्रशासन की अनदेखी के चलते फल-फूल रहा है , जिसमें युवा पीढ़ी से लेकर स्कूली बच्चे भी फस कर अपना पैसा बर्बाद कर रहे हैं

चौराहे और गली मोहल्ले खुले आम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी

नारायणगंज नगर के गली मोहल्ले में बेखौफ दलालों द्वारा सट्टा पट्टी लिखी जा रही है, नारायणगंज नगर में मंगल भवन ग्राउंड, बड़ चौराहा,बालई पुल,भावल व अन्य स्थानों पर यह अवैध कारोबार आबाद है परंतु पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना सब देख रहा है

लोगों के घर हो रहे तबाह , जिला प्रशासन बेखबर

सट्टा और जुआ के अवैध खेल के कारण लोगों के घर तबाह हो रहे हैं लोग बाग दस के सौ करने की लालच में अपने घरों का समान और राशन बेच कर दांव लगा रहे हैं और बर्बाद हो रहे हैं लेकिन इन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने में प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है

मंडला एसपी द्वारा दिए गए निर्देशों पर भी थाने के अधिकारी-कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान

एसपी ने अभी कुछ दिनों पहले ही थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध परिवहन, अवैध शराब निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई कर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए थे , परन्तु नारायणगंज क्षेत्र में खुले आम सट्टा कारोबार और अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है , और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन खामोश बैठा हुआ है

क्षेत्रवासी दे चुके हैं एसपी को लिखित शिकायतनारायणगंज क्षेत्र के वासी मंडला एसपी को नगर में चल रहे अवैध सट्टा-जुआ के कारोबार को बंद कराने को लेकर लिखित शिकायत दे चुके हैं , परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया है

Related posts

टिकरिया पुलिस प्रशासन खामोश , सट्टेबाजों का कारोबार गुलजार

Ravi Sahu

खो गया नारायणगंज से विकास

Ravi Sahu

एक तरफ की खोद दी सड़क, आवागमन में हो रही परेशानी

Ravi Sahu

आखिर कब होगी सटोरियों पर कार्रवाई, नए एसपी साहब के आदेश पर भी नहीं ले रहा स्थानीय प्रशासन संज्ञान

Ravi Sahu

KPL 11 दिवसीय क्षेत्रीय टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने किया,

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव नजदीक , गरमाई मंडला जिले की राजनीति

Ravi Sahu

Leave a Comment