Sudarshan Today
NARAYANGANJ

एक तरफ विकास यात्रा तो दूसरी तरफ , मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणजन

मंडला ब्यूरो, नारायणगंज

नारायणगंज – मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जहां चुनाव नजदीक आने पर लोगों के बीच अपनी विकास यात्रा लेकर पहुंच रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमीनीस्तर पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है, मंडला जिले के नारायणगंज जनपद क्षेत्र में अभी भी कुछ गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है आजादी के इतने सालों बाद भी ग्रामीणो को छोटी छोटी सुविधाओं के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है

मामला नारायणगंज नगर की पड़रिया पंचायत का है जहां अभी भी रहवासियों को नाली,पानी और सड़क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है सरपंच बदलें सचिव बदलें परंतु पंचायत की हालत जस की तस बनी हुई है

विकास कार्य ठप, कालोनियों में नाली निकासी तक सुविधाएं नहीं

नारायणगंज नगर अंतर्गत कई कालोनियों और मोहल्लों में अभी भी नाली निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके चलते कालोनियों की सड़कें गंदे पानी से उफनाती नजर आती रहती है, रहवासी पंचायत में शिकायत करते हैं परंतु सुनवाई नहीं हो पाती है और लोग बाग परेशान होते रहते हैं

नाला निर्माण कार्य स्वीकृत, लेकिन ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल

कुछ महीनों पहले जनपद पंचायत द्वारा नारायणगंज नगर के बस स्टैंड से टिकरिया रोड़ पर निकलने वाले नाले का पक्का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जिसमें नगर में नाली निकासी की व्यवस्था को कुछ हद तक सुधारा जा सके, परंतु ग्राम पंचायत पड़रिया महीनों बाद भी अभी तक वह निमार्ण कार्य प्रारंभ नहीं कर पा रहा है , पत्रकारों और ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर पंचायत के सचिव और सरपंच मजदूर ना मिलने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं

सप्ताहिक बाजार व्यवस्था शून्य , वसूली जारी

सप्ताहिक हाट बाजार में व्यवस्था का प्रतिशत तो शून्य है , परंतु बाजार वसूली जारी है, बाजार के दिन आवारा मवेशी पूरी हाट बाजार में हुड़दंग मचाते हैं, व्यापारियों को खुद अपनी दुकान लगाने की जगह पर पहले सफाई करनी पड़ती है तब वह अपनी दुकानें खोलते हैं , उसके बाद भी बाजार में दुकानों का किराया वसूलीकर्ता को देते हैं , लेकिन सुविधाएं और व्यवस्था पर पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं देता है

Related posts

हालत हो गई जर्जर, तब हुई नीलामी

Ravi Sahu

विकास से कोसों दूर नारायणगंज नगर , युवा पीढ़ी का भविष्य खतरें में

Ravi Sahu

क्षेत्र के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार , विकास कार्य पड़े अधूरे

Ravi Sahu

आखिर कब होगी सटोरियों पर कार्रवाई, नए एसपी साहब के आदेश पर भी नहीं ले रहा स्थानीय प्रशासन संज्ञान

Ravi Sahu

नारायणगंज क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि

Ravi Sahu

शेरे मंडला का खिताब सुदर्शन ने किया अपने नाम

Ravi Sahu

Leave a Comment