Sudarshan Today
MANDLA

जर्जर हालत में मंगलभवन , पंचायत बेखबर

मंडला ब्यूरो, नारायणगंज

नारायणगंज – जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी नारायणगंज में स्थित मंगल भवन की हालत बद से बदतर हो चुकी है, कई सालों पहले सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए बनाए गए इस मंगल भवन की हालत जर्जर हो चुकी है परंतु पंचायत बेखबर है

छत पर ऊग आई घास, कचरावर्षों पुराने इस भवन की छत व दीवारों में दरारें पड़ चुकी है और बरसात में पानी टपकता है। भवन पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। दीवार और छत में दरारें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं पानी गिरने से सार्वजनिक कार्यक्रम तथा शादी विवाह कार्य भी प्रभावित होते है जीर्ण शीर्ण हो चुके इस पुराने भवन के गिरने का भी खतरा बना रहता है

नियमित साफ सफाई ना होने से गंदगी का लगा ढेर

मंगल भवन की नियमित रूप से साफ सफाई ना होने से भवन के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार लग चुका है पानी की डिस्पोजल बोतल ,शराब की शीशियां पॉलिथीन से भवन अंदर व बाहर बुरी तरह से पट चुका है

 

शासन के लाखों रुपए से बने इस भवन की हो रही हालत जर्जर ,पंचायत बेखबर

कुछ साल पहले शासन ने लाखों रुपए खर्च करके सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए मंगल भवन का निर्माण करवाया था परंतु सही देखरेख न होने से धीरे-धीरे मंगल भवन की हालत जर्जर हो चुकी है पंचायत ना ही इसका जीर्णोद्धार का कार्य कर रही है और ना ही साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे यह भवन गिरने की हालत में पहुंच चुका है

Related posts

डाक चौपाल संपन्न

Ravi Sahu

शासकीय आईटीआई मंडला में 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन

Ravi Sahu

यात्री वाहनों पर 9 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

जनसुनवाई में सुनी गई 98 आवेदकों की समस्याएँ

Ravi Sahu

कमिश्नर से चर्चा के बाद माने आंदोलनकारी

Ravi Sahu

सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया फिर विवादों में उल्झा जिम्मेदारों के संरक्षण से लापरवाही बढ़ती जा रही

Ravi Sahu

Leave a Comment