Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर परेशान

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा संबंधित कार्य करने वाले मजदूर परेशानियों का सामना कर रहे हैं मनरेगा मजदूरी में पेमेंट आधार सीडिंग से होता है आधार सेटिंग करने का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर जीआरएस एवं पंचायत सचिव का होता है लेकिन यह लोग आधार सीडिंग करते समय जानबूझकर गलत सेटिंग करते हैं मजदूर उनसे संशोधन करवाने के लिए जाते हैं तब संशोधन कर देते हैं उसके बाद मजदूर को पहाड़ी अंचल से झिरनिया जनपद कार्यालय के आए दिन चक्कर लगाने के लिए मजदूर परेशान है मनरेगा अधिकारी झिरनिया के पास वेरीफाई करवाने जाना पड़ता है तब मनरेगा अधिकारी मजदूर से बोलता है कि जब तक पंचायत सचिव हमें बोलेगा नहीं या व्हाट्सएप पर हमें कोई जानकारी देगा नहीं तब तक हम किसी भी मजदूर का वेरीफाई नहीं कर सकते हैं मजदूर ने बताया मजदूर मनरेगा में कार्य करने वाले जेका पिता बधा निवासी कोठड़ा धूम सिंह पिता भुवान सिंह शेर सिंह पिता रामसिंह दगड खेड़ी कॉल सिंह पिता राकेश अमर सरदार पिता रूप सिंह रातली पुरा आदि लोगों द्वारा बताया गया कि मनरेगा से संबंधित मजदूर जॉब कार्ड नया बनाना फिर उसे वेरीफाई करवाना बैंक खाता अपडेट करवाना आधार अपडेट करवाना यह सभी परेशानियों को आए दिन किसान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मजदूर परेशान हो रहा है इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ध्यान आकर्षित कर कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने मांग की

Related posts

खरगोन आदिवासी छात्र संगठन जिला कार्यकारिणी गठित

Ravi Sahu

खरगोन जिलेमेंआबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध 29 प्रकरण दर्ज कर 24 को किया गिरफ्तार*

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी के नेतृत्व में 21 मई रविवार को झिरनिया में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक,के,अंतर्गत, नेमीत अपरवेदा डैम का जलस्तर 318 मीटर भर जाने से आसपास के ग्रामीण परेशान

asmitakushwaha

खरगोन जिले के दो व्यक्तियों को बंध पत्र भरने व दो पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

अवैध रेत उत्खननकर्ता गच्चा खा गए, खनिज अमले ने ही कर दी कार्यवाही खनिज अधिकारी ने इंदौर में बैठ बनाई योजना, खरगोन में हुआ अमल

asmitakushwaha

Leave a Comment