Sudarshan Today
bateshwar dham

बजरंग क्रिकेट कप पड़वार विजेता बना पड़वार

वटे्श्वर धाम पिपरिया

पड़वार में 26 जनवरी से प्रारंभ की गई प्रतियोगिता का फाइनल मैच पड़वार ओर घाना के मध्य खेला गया घाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और आमंत्रित किया और पड़वार टीम को बल्लेबाजी के लिए पड़वार टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 109 का टारगेट सेट किया जिसमें पड़वार की और से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शेट्टी श्रीपाल और निक्की बर्मन दोनों ने अच्छी शुरुआत की और घाना की आक्रमक गेंदबाजी को फीका साबित कर दिया पड़वार की ओर से निक्की ने 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेली और शेट्टी ने 22 रन बनाए राहुल ने भी 28 रन की शानदार पारी खेली की बदौलत अच्छा टारगेट सेट किया घाना के गेंदबाज संदीप, राहुल, ने अच्छी गेंदबाजी की हेरेन्द्र,वन्टू थोड़े मेहगे सावित हुए वही जवाब में घाना की शुरुआत जरूर अच्छी रही मगर कर्नल और विशाल ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया पड़वार के स्विंग के बादशाह रज्जा ने घाना की लय बिगाड़ दी और तेज गेंदबाज मुकुल गर्ग ने निर्णायक ओवर में अहम विकेट निकाल अंतिम 12 गेंदों में 23 की जरूरत थी पड़वार के कप्तान ने गेंदबाजी बरेला एक्सप्रेस निक्की बर्मन के हाथ समाधि निक्की बर्मन ने पहली गेंद में 6 रन खाए इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए गाना के खिलाड़ियों की लाइव नदी और अंतिम ओवर के लिए 15 रन छोड़ें जवाब में राहुल की अच्छी गेंदबाजी के कारण मुकाबले को 7 रनों पड़वार की झोली में डाल दिया अंत में पुरस्कार वितरण आयोजक राजा चौबे की मां और मुख्य अतिथि ओशन फैशन ऑनलाइन अनु दुबे योग गुरु शिवराम राहुल साहू ,पंकज,वंश,हर्ष सोनी पप्पू उपाध्याय,पड़वार कोच विकास द्विवेदी,रेवा चौबे, बिज्जू ज्योत्कि,प्रदीप मिश्रा, गोविंद ज्योत्की,विनोद विश्वकर्मा,मंजू नामदेव, अरूनभ,अभीनव नैनी द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी,सनी यादव,शिव यादव,सपन द्विवेदी, ब्रजेश उपाध्याय,विकास उपाध्याय, राहुल द्विवेदी, यशवंत ठाकुर,अन्नू सोनी,अंश,मयंक,सोनू साहू,मोली,नीरज,विदित,राज,अनुज,विवेक,अंशु,अतुल, अंशुल, आदि समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी आयोजक समिति एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी टीमों को एवं विजेता और उपविजेता टीम को श्री राम मेडिकल स्टोर एंड स्पोर्ट्स संचालक योग गुरु शिवराम राहुल साहू जिला मीडिया प्रभारी ने शुभकामनाएं दी

Related posts

वटे्श्वर धाम क्रिकेट धनपुरी, पिपरिया,डूडी,घाना रही विजयी

Ravi Sahu

सांसद खेल महोत्सव में पनागर विधानसभा से नेतृत्व करेंगे हनोतिया कुश्ती प्लेयर

Ravi Sahu

रानी अवन्ति बाई लोधी क्रिकेट का शुभारंभ 7 फरवरीसे

Ravi Sahu

निर्भय कप क्रिकेट प्रतियोगिता आज निगरी पडरिया सालीवाड़ा बॉयज और सालीवाड़ा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप

Ravi Sahu

सिहोरा क्रिकेट कप बलवारा बम्हनी और सिहोरा विजयी रहा

Ravi Sahu

Leave a Comment