Sudarshan Today
ASHOKNAGAR

अशोकनगर जिले में कांग्रेस जिला महिलाप्रभारी सरिता आर्यजी का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम

जिला महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सीमा सुराना जी की अध्यक्षता में स्थानीय वर्धमान धर्मशाला में महिला कार्यकर्ता मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, पीसीसी अधिकृत जिला प्रभारी श्रीमती सरिता आर्य एवं मध्य प्रदेश की पूर्व यादव महासभा की अध्यक्ष विद्या देवी यादव जी रही विशिष्ठअतिथि के रूप में नव नियुक्त शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष द्वारा सरस्वती माता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन कर कार्यक्रम शुरू किया गया कार्यक्रम का
संचालन शिवकुमार रघुवंशी जी ने किया मुख्यअतिथि, प्रभारी सरिता आर्य जी, विद्या देवी यादव जी, नवनियुक्त जिलाशहर अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा जी,महिला जिला अध्यक्ष सीमा सुराणा जी का सभी ने माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत, सम्मान किया
प्रभारी सरिता आर्य जी ने अपने उद्बोधन में महिला संगठन को मजबूत और संगठित करने के लिए दिशा निर्देश दिए एवं महिला जिला अध्यक्ष सीमा सुराना जी को जिले में, सुद्रण महिला संगठन बनाने के लिए बधाई दी, कार्यक्रम में जिले की तीनों विधानसभा से ब्लॉक अध्यक्ष चंदेरी,पूजा पटेल जी मुंगावली ब्लॉक अध्यक्ष, नीतू अहिरवार, बहादुरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहरबाई बंशकार अशोकनगर ब्लॉक अध्यक्ष नीलू खान जी, प्रदेश सह सचिव नगमाखान जी, जिला महामंत्रीअलीना राय जी जिला उपाध्यक्ष शिवानी शार्मा जी, पार्षद किरण कुशवाहा जी मीनू कुशवाहा जी जिला मिडिया प्रभारी आसमापरवीन जी जिले से नियुक्त चंदेरी ब्लॉक प्रभारी शबाना खान जी, ईसागढ़ ब्लॉक प्रभारी संध्या मटसेनिया जी मुंगावली ब्लॉक प्रभारी सुधा ठाकुर जी बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी लक्ष्मी जाटव जी वार्ड प्रभारी लक्ष्मी बाई अहिरवार, चंदो बाई, गणेशी बाई, गीता बाई अहिरवार, के साथ सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी उपस्थित रही ब्लॉकअध्यक्ष सुधीर शर्मा जी, जिला महामंत्री राजकुमार लोधी जी, शिवचरण महाराज जी,पूर्व पार्षद वाहिद पटेल जी पूर्व पार्षद रिंकू रघुवंशी जी सचिन शर्मा जी, हर्षवर्धन राय जी, अभय सुराणा जी, किसान अध्यक्ष मनोज यादव जी, प्रियदर्शनी ग्रुप से दीपा शर्मा, गार्गी सुराना, पिंकी जैन, बंदना शर्मा, आदि मौजूद रहीं इस दौरान विभिन्न विषयों महंगाई बेरोजगारी और बढते भ्रस्टाचार के विषय मे बात हुई और आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विशेष चर्चाएं की , आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ों के लिए सभी ब्लॉकों में महिला प्रभारी नियुक्त किए गए, साथ ही प्रियदर्शनी के लिए महिला टीम गठित की गई, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा सुराना ने कहा कि
2023 विधानसभा चुनाव में, महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। मंडल,सेक्टर, बुथ प्रभारी तक महिला संगठन मजबूती से पूरे जिले में पूर्ण बहुमत से कॉन्ग्रेस की सरकार लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हुई सभी ने एक मंच से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कमलनाथ जी की सरकार बनाने का संकल्प लिया..।

Related posts

थाना ईसागढ़ पुलिस ने किया किराना व्यापारी के साथ हुई 3:30 लाख रूपों की चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन 

Ravi Sahu

Leave a Comment