Sudarshan Today
rajasthan

सीपी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में जरूरतमंद को दिया रक्त

अखिल कुमार शर्मा

राजस्थान स्टेट हेड/मदन मोहन गर्ग

गंगापुर सिटी बुधवार को युवा संघर्ष समिति की एक बैठक का आयोजन सीपी हॉस्पिटल जयपुर बाईपास पर किया जा रहा था जिसमें आगामी 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस के उपलक्ष में होने वाले रक्तदान शिविर के विषय में बैठक चल रही थी ।इसी क्रम में अचानक गंभीर पीड़ा से ग्रसित एक मरीज सीपी हॉस्पिटल में आया उनको त्वरित ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। इस दौरान मानवता का श्रेष्ठ कार्य समझते हुए एवं अपने दायित्व को निभाते हुए युवा संघर्ष समिति के युवा नेता ऋषिराज जैन द्वारा आगे आकर गंभीर पीड़ा से ग्रसित व्यक्ति की रक्तदान करके मदद की ।इस दौरान युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘मानवता का श्रेष्ठ कार्य रक्तदान है रक्तदान करने से हम अपने जीवन में कई अनगिनत जीवनों को बचा सकते हैं साथ ही रक्तदान से संबंधित जो भी भ्रांतियां समाज में फैली हुई है उनका निस्तारण भी कर सकते हैं’। इस दौरान सीपी हॉस्पिटल के डॉक्टर क्षितिज गुप्ता भी वहीं मौजूद थे उन्होंने रक्त वीर का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे मानवता के श्रेष्ठ कार्य में आगे आने वाले रक्त वीरों का समाज में सम्मान होना चाहिए साथ ही यह सभी लोग बेहद अभिनंदन के पात्र हैं रक्तदान करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर के आगे आना चाहिए।इस दौरान पीड़ित परिवार के परिजनों द्वारा युवा संघर्ष समिति के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही आगामी 12 जनवरी को होने जा रहे रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ,सीपी हॉस्पिटल के डॉक्टर क्षितिज गुप्ता ,डॉ गौरव पंडित, ऋषि राज जैन ,सचिन शर्मा समेत हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं पीड़ित परिवार के परिजन साथ मौजूद रहे।

Related posts

छात्र चेतना यात्रा में शामिल हुए गंगापुर सिटी एनएसयूआई के कार्यकर्ता

Ravi Sahu

राठौड़ ने कहा:शिक्षा विभाग में सभी कैडर के तबादले तृतीय श्रेणी शिक्षकों से भेदभाव

Ravi Sahu

किसान सम्मान निधी योजना की केवाईसी आवश्यक

Ravi Sahu

आईकेएफडब्लयू सीज़न – 9 में महूकलां गंगापुर सिटी का कुशाग्र उपाध्याय टॉप 10 में

Ravi Sahu

देसी शराब की फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा:स्प्रिट के ड्रम, शराब, और मशीनें जब्त; अंडर ग्राउंड हॉल में चल रही थी फैक्ट्री

Ravi Sahu

वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी गुप्ता एवं उनकी सर्जिकल टीम ने 7 पौंड की गांठ निकालकर बचाई महिला की जान

Ravi Sahu

Leave a Comment