Sudarshan Today
rajasthan

देसी शराब की फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा:स्प्रिट के ड्रम, शराब, और मशीनें जब्त; अंडर ग्राउंड हॉल में चल रही थी फैक्ट्री

 

कोमल शर्मा जिला व्यरो चीफ

 

भरतपुर जिला मुख्यालय के नदबई थाना इलाके में आबकारी विभाग ने एक मकान के नीचे अंडरग्राउंड हॉल में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में स्प्रिट और देसी शराब जब्त की है। इसके अलावा शराब की पैकिंग करने वाली मशीनों को जब्त किया गया है।

आबकारी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि, नदबई थाना इलाके के करिली गांव के गैस गोदाम के पास जीतू नाम के व्यक्ति का मकान है। जीतू ने अंडरग्राउंड एक हॉल बनाया हुआ है। जहां उसने अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री बनाई हुई है। ऊपर से जीतू ने पूरे मकान के चारों तरफ बाउंड्री करवा रखी है और ऊपर के हिस्सों में पशुओं का चारा डाला हुआ है। जिससे किसी को शराब बनाने की फैक्ट्री के बारे में पता न लग सके।

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को जीतू के मकान पर छापा मारा, इस दौरान जब मकान की तलाशी ली गई तो मकान के अंदर अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। जहां 6 लोग काम कर रहे थे। आबकारी विभाग की टीम को देख मौके पर भगदड़ मच गई। आबकारी विभाग के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ शराब तस्करों को पकड़ लिया है, और मकान मालिक जीतू भागने में कामयाब रहा। आबकारी विभाग ने मौके से काफी संख्या में स्प्रिट के ड्रम, देसी शराब के पव्वे, खाली बोतलें, बोतलों पर लगाने वाले रैपर, ढक्कन, बोतल पैक करने की मशीनें जब्त कर ली है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।देसी शराब की फैक्ट्री पर आबकारी विभाग का छापा:स्प्रिट के ड्रम, शराब, और मशीनें जब्त; अंडर ग्राउंड हॉल में चल रही थी फैक्ट्री
कोमल शर्मा जिला व्यरो चीफ
भरतपुर जिला मुख्यालय के नदबई थाना इलाके में आबकारी विभाग ने एक मकान के नीचे अंडरग्राउंड हॉल में चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में स्प्रिट और देसी शराब जब्त की है। इसके अलावा शराब की पैकिंग करने वाली मशीनों को जब्त किया गया है।
आबकारी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया कि, नदबई थाना इलाके के करिली गांव के गैस गोदाम के पास जीतू नाम के व्यक्ति का मकान है। जीतू ने अंडरग्राउंड एक हॉल बनाया हुआ है। जहां उसने अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री बनाई हुई है। ऊपर से जीतू ने पूरे मकान के चारों तरफ बाउंड्री करवा रखी है और ऊपर के हिस्सों में पशुओं का चारा डाला हुआ है। जिससे किसी को शराब बनाने की फैक्ट्री के बारे में पता न लग सके।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को जीतू के मकान पर छापा मारा, इस दौरान जब मकान की तलाशी ली गई तो मकान के अंदर अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। जहां 6 लोग काम कर रहे थे। आबकारी विभाग की टीम को देख मौके पर भगदड़ मच गई। आबकारी विभाग के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ शराब तस्करों को पकड़ लिया है, और मकान मालिक जीतू भागने में कामयाब रहा। आबकारी विभाग ने मौके से काफी संख्या में स्प्रिट के ड्रम, देसी शराब के पव्वे, खाली बोतलें, बोतलों पर लगाने वाले रैपर, ढक्कन, बोतल पैक करने की मशीनें जब्त कर ली है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Related posts

सिरोही में 40 लाख की अवैध शराब पकड़ी:पंजाब से ले जा रहे थे गुजरात, 2 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

जौनपुरिया खंडार विधानसभा के गांवों का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

गरीब विकलांग व्यक्ति के घर में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की घटना को दिया अन्जाम

Ravi Sahu

मोटर पंप चोरी होने से किसानों पर पड़ रही दोहरी मार।

Ravi Sahu

गौवंश को पहुंचाया गौशाला

Ravi Sahu

रीट प्रमाण पत्र के वितरण की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment