Sudarshan Today
SAJAPUR

कोतवाली ने 9 लाख, जिले की पुलिस ने जब्त किया 80 लाख का माल

– 24 दो पहिया वाहन, आधा दर्जन चार पहिया वाहन सहित मोबाइल, अवैध शराब जब्त करने में मिली सफलता
– एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
फोटो – 03 एसजेआर- 01 (केप्शन – थाना सुंदरसी में खड़ी जब्त की गई मोटर साइकिलें।)
फोटो – 03 एसजेआर- 02 (केप्शन – चोरी के ट्रेक्टर व अन्य वाहन भी किए जब्त।)
फोटो – 03 एसजेआर- 03 (केप्शन – प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी श्री डावर।)
फोटो – 03 एसजेआर- 04 (केप्शन – पुलिस गिरफ्त में आरोपी व जब्त किया गया चोरी का माल।)
शाजापुर। मंगलवार को कोतवाली पुलिस सहित अन्य थानों की टीमों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 90 लाख रू. का माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी जगदीश डावर ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी सुंदरसी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना सुंदरसी के ग्राम झण्डाखेडा मैं शराब एवं चोरी से संबधित वस्तुओं एवं पेट्रोल डीजल गैस टंकी आदि का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बेरछा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सलसलाई, थाना प्रभारी सुंदरसी, थाना प्रभारी बेरछा, थाना प्रभारी अकोदिया, थाना प्रभारी शुजालपुर मंडी की टीमें गठित की गई और बड़ी मात्रा में शराब एवं चोरी से संबंधित वस्तुओं एवं पेट्रोल डीजल गैस टंकी अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर ने बताया कि ग्राम झण्डाखेडा निवासी दुर्गापुरी गोस्वामी अपने घर के अंदर अवैध शराब रखे हुए है। इस पर थाना सुन्दरसी पुलिस द्वारा दुर्गापुरी के घर पर तलाशी की कार्यवाही की गई जिसमें दुर्गापुरी के घर से अवैध शराब 241 लीटर मिली। इसके अलावा उसके घर से ही तलाशी के दौरान कुल 24 संदिग्ध मोटर सायकिल, एक महिंद्रा पीकअप एमपी 09 जीएफ 3992 व एक छोटा हाथी बिना नम्बर, 6 ट्रेक्टर बिना नम्बर के, एक कमांडर जीप, 27 टच मोबाइल, 32 की पेड मोबाइल, 6 टीवी, 12 हेंड वेयर वॉल फेन, एक्जास फेन, दो छोटे गैस चूल्हे, एक बड़ा गैस चुल्हा, 5 एक्जास फेन की पंखड़ी, 110 ब्रेक शुज, रेलोक्स कंपनी के एलईडी बल्ब, 13 रिसीवर, मोटर सायकल के 10 सफ़ेद मडगार्ड, बड़े वाहन के 13 ट्यूब कीमती, मोटर सायकल के 25 ट्यूब, मोटर सायकल के 52 ट्यूब, माचो कंपनी अडर वियर, लक्स कंपनी के अंडर वियर कीमती, आरपार कंपनी के जूते, बैराठी कंपनी की चपल, स्टार गोल्ड कंपनी के बल्ब, बजाज कंपनी का छत पंखा, स्पेशल बीड़ी के दो कार्टून, साउंड मशीन, मोटर सायकल के टायर, सर्वाे कंपनी के ऑइल के 15 डिब्बे, गोल्ड कंपनी के ऑइल के 20 डिब्बे, सर्वाे कंपनी के आईल के 17 डिब्बे, हुक्स कंपनी के 2 कटर, पेट्रोल 220 लीटर कीमती 23980/- रुपये, डीजल 180 लीटर कीमती 16920/-, गैस टंकी 10 मिले जिसकी जुमला किमत करबीन 80 लाख रुपये होना पाया गया।
मेरे पास गिरवी रखे थे, कागजात नहीं है
आरोपी दुर्गापुरी से जब पूछताछ की गई तो वह कहने लगा कि ये सामान मेरे पास गिरवी पड़ा है। जब उससे इनके कागज और इसके सबूत मांगे गए तो उसके पास कुछ नहीं मिला। दुर्गा पुरी गोस्वामी पिता गोपी पुरी गोस्वामी निवास ग्राम झण्डाखेडा से अवैधानिक तरीके से शराब एवं पेट्रोल डीजल व अन्य सामान का भंडारण पाया जाने से उसके खिलाफ थाना सुन्दरसी मे विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जप्त शुदा सामान के बिल एवं सामान रखने व सामान को गिरवी रखने के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है। आरोपी से संदिग्ध अवस्था में करीबन 80 लाख रुपये की अवैध शराब, पेट्रोल डीजल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुन्दरसी निरी. रतनलाल परमार, निरीक्षक संतोष वाघेला थाना शुजालपुर मण्डी, उनि इनिम टोप्पो थाना बेरछा, उनि अरविन्द तोमर तथा थाना सुन्दरसी के सउनि पीएस तोमर, आर मनोज शर्मा, आर ओमप्रकाश व महिला आरक्षक आदित्या जाट, आरक्षक वसीम एहमद की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छे कार्य करने वाली टीम को पुरुस्कृत किया जावेगा।
कोतवाली पुलिस को भी मिली सफलता, ट्रेक्टर सहित जब्त किया 9 लाख का माल
कोतवाली पुलिस ने भी नवंबर माह में नई सड़क से चोरी गए ट्रेक्टर को बरामद किया है। इसके अलावा पानी की मोटर, बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह को भी धर दबोचा जिनसे पुलिस ने लाखों का माल जब्त किया है। एसपी श्री डावर ने बताया कि धरपकड़ अभियान के तहत एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवशेष कुमार शेषा द्वारा अलग अलग टीमें गठित की गयी। जिन्हें ट्रैक्टर चोरी, टावर की बैटरीया चौरी, पानी की मोटर तांबे के तार सहित लाखों का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। एसपी श्री डावर ने बताया कि गवली मोहल्ले से 15 नवंबर 22 को रात्रि में ट्रैक्टर महिंद्रा चोरी हुआ था। जिसे एसआई रविता चौधरी, आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर, आरक्षक शैलेंद्र शर्मा द्वारा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए ट्रेक्टर की कीमत 6 लाख है। जिसे आरोपी प्रिंस पिता अखिलेश अग्निहोत्री निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश से बरामद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार ग्राम लाहोरी से चोरी की गई पानी की मोटरे व तांबे के तार की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस ने 25 किलो तांबे का तार, 10 किलो बूच जब्त कर आरोपी यशवंत उर्फ ईश्वर पिता राजाराम गंगवाल 30 वर्ष निवासी लाहोरी, राजेश पिता गुरु लाल अहिरवार निवासी लाहोरी, अर्जुन पिता मणिशंकर अहिरवार निवासी लाहोरी को गिरफ्तार कर उनसे करीब 85000 का माल बरामद किया है। इसके अलावा एक बड़ा गिरोह जो टावर की बेटरियां चोरी करेन वाले आरोपी भूपेंद्र पिता प्रभुसिंह राजपूत 22 वर्ष निवासी सनावड़ा, दीपसिंह पिता शिवसिंह राजपूत निवासी भदोनी, बलवान सिंह पिता केसरसिंह राजपूत निवासी भदोनी, इलियास पिता मुबारिक खान 36 वर्ष निवासी तालाब की पाल शाजापुर को गिरफ्तार कर उनसे भी 22 बैटरी आइडिया टावर की जब्त की गई जो काशी नगर व हॉट मैदान से चुराई गई थी को बरामद किया गया। इस कार्यवाही में समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, एसआई रविता चौधरी, एसआई अंकित इटावतीया, एसआई घनश्याम बैरागी, आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर, आरक्षक शैलेंद्र शर्मा, आरक्षक कपिल नागर, आरक्षक मिथुन, सैनिक शुभम नागर, आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक हेमेंद्र, आरक्षक जितेंद्र जाटव की अहम भूमिका रही। जिन्होंने 4 पानी की मोटर, 25 किलो तांबे का तार, 10 किलो बुच, 22 बैटरी आइडिया टावर की व ट्रैक्टर कुल कीमती 9 लाख का माल बरामद किया गया।

Related posts

किलारोड पर बिफरे व्यापारी, नपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

Ravi Sahu

अधिकारियों ने की पतंग दुकानों की जांच, कहीं नहीं मिली चायना डोर

Ravi Sahu

लहसुन की खेती की आड़ में लगाई अफीम, 30 लाख के पौधे जब्त

Ravi Sahu

सविमं के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन- विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

Ravi Sahu

गरीबों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, आज होगा संजीवन क्लीनिक का भूमिपूजन

Ravi Sahu

मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही पुलिस

Ravi Sahu

Leave a Comment