Sudarshan Today
navgaon

गगन यादव फैंस क्लब सीनियर और एस जे क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा आज फाइनल मैच

 

अभिषेक टीनू पटैरिया नौगांव

राजा यादवेंद्र सिंह जूदेव स्टेडियम में खेले जा रहे 67 वें ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में पहला रोमांचक मैच ए एस टाइगर सीनियर और एस जे क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया था मैच शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के देवलोक गमन पर 02 मिनट का मौन धारण किया गया और उसके बाद मैच को प्रारंभ कराया गया मैच प्रारंभ होते ही ए एस टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 07 विकेट खोकर 115 रन बनाए,,ए एस टाइगर की तरफ से धर्मेंद्र द्वारा 31 बॉल पर 03 चोकों की मदद से 30 रन बनाए और राजा अली के द्वारा 19 बॉल पर 02 छक्कों और 01 चोके की मदद से शानदार 28 रन बनाए गए,, जवाब में उतरी एस जे क्रिकेट क्लब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और महज़ 07 रनों पर ही उन्होंने अपने 02 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बेटिंग करने आए रोहित चौबे के शानदार 35,आकाश राजपूत के 25 और सादिक अली के शानदार 08 बॉल पर 01छक्का और 02 चोकों की मदद से बनाए गए नाबाद 21 रनों की बदौलत एस जे क्रिकेट क्लब ने यह मैच 03 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया,,मेच में मेन आफ द मैच सादिक अली रहे जिनको नगरपालिका उपाध्यक्ष दौलत तिवारी की तरफ से नगद 1100₹ प्रदान किए गए,, इस मैच में निर्णायक भूमिका में मेन अंपायर विशेष रावत और लेग अंपायर की भूमिका में नितिन तिवारी रहे,,,दूसरा सेमीफाइनल मैच गगन यादव फैंस क्लब सीनियर और गगन यादव फैंस क्लब जूनियर के मध्य खेला गया जिसमें गगन यादव फैंस क्लब सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी करने उतरी गगन यादव फैंस क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 04 विकेट के नुक़सान पर शानदार 158 रन बनाए थे जिसमें नदीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 18 बॉल पर 05 छक्कों और 02 चोकों की मदद से 44 रन बनाए, अमित चंदेल ने 26,कलीम अंसारी ने 22, हर्षित भदौरिया ने 25 और राजेंद्र राही और विनित ने अपनी टीम के लिए 17,17 रनों का योगदान दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गगन यादव फैंस क्लब जूनियर महज़ 103 रन बनाकर ही आल आउट हो गई और गगन यादव फैंस क्लब सीनियर ने यह मैच 54 रनों से जीत लिया,,जुबेर ने अपनी टीम गगन यादव फैंस क्लब के लिए शानदार 03 विकेट हासिल किए इस मैच में मेन आफ द मैच रहे नदीम अंसारी जिन्हें नगरपालिका उपाध्यक्ष दौलत तिवारी की तरफ से 1100₹ की नगद राशि प्रदान की गई, इस मैच में निर्णायक भूमिका में मेन अंपायर शाहिद बजाज और लेग अंपायर की भूमिका में संजीव साहू रहे,, मीडिया प्रभारी अभिषेक टीनू पटैरिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज का फाइनल मैच गगन यादव फैंस क्लब सीनियर और एस जे क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा जो सुबह 11बजे से प्रारंभ होगा इस मैच में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वी.पी.सिंह की सुपुत्री सुनीता सिंह होंगी, कमेंट्री की भूमिका में मनोज कुशवाहा,जय कुमार दुबे, फैजल खान, सुशील कुमार वैद्य, रहेे स्कोरर में सतेंद्र सिंह सेंगर रहे,, वहीं मैचों की व्यवस्था देख रहे है सभापति ताहिर मंसूरी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष दौलत तिवारी, जुगल सचान, केदार आनंद तिवारी क्रीड़ा प्रभारी अखंड प्रताप सिंह राय और बिहारी कुशवाहा रहे……

Leave a Comment