Sudarshan Today
देपालपुर

प्रतिभाशाली छात्रों को निखारने का प्रयास करें 

देपालपुर प्रत्येक बच्चो में कोई न कोई प्रतिभा छुपी रहती है, जिससे आमजन अंजान रहता है,मगर उसकी प्रतिभा उसके विद्यालय के शिक्षक से छुप नहीं पाती है, मेरा विद्यालय के शिक्षको से आग्रह है की ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा को देखे और उसको निखारने का प्रयास करे।उक्त उदगार अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा ने शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को स्वेटर वितरण करते हुवे कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अनिता महेश पूरी ने की विशेष अतिथि तहसीलदार भास्कर गाचले, नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कटेसरिया,बीआरसी माताराम गोड, सुनील सोलंकी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे नगर परिषद उपाधक्ष कटेसरिया ने कहा की शासकीय विद्यालय के छात्रों को शीत काल में शिक्षको ने अपनी ओर से ऊनी स्वेटर वितरित कर सरहानीय कार्य किया है।अन्य विद्यालयों के शिक्षको को भी प्रेरणा ले कर अपने विद्यालय में छात्रों को वितरण करना चाहिए। विकाश खंड स्त्रोत समन्वयक माताराम गोड ने कहा कि निश्चित ही इस विद्यालय के शिक्षको ने अपने पेसो से प्रत्येक छात्रों को स्वेटर देकर अनुकरणीय पहल की है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधान पाठक सोहनलाल परमार ने दिया। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत शिक्षक सुधीर चौहान,प्रेमनारायण पांचाल, शिवलाल यादव,श्यामलाल राठौर, अनिता शुक्ला, राजश्री , व विद्यालयों के शिक्षको ने किया। विद्यालय के शिक्षक सुधीर चौहान, सेवानिवृत शिक्षिका द्रुमलता सनस व प्रधान पाठक सोहन लाल परमार ने अपनी ओर से विद्यालय के सभी छात्रों को स्वेटर भेट किए। कार्यक्रम का संचालन अनील सोलंकी ने किया आभार श्रीमती आभा जैन ने माना।

Related posts

जबरेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार संकल्प अभियान मे राजेंद्र चौधरी का गांव गांव समरसता कार्यक्रम

Ravi Sahu

11 करोड़ की लागत से शिव के 11 तथा मां अंबे के नो अवतार मंदिर सहित बनेंगे 24 मार्बल के मंदिर

Ravi Sahu

नर्मदा नदी परिक्रमावासि भक्तों के लिए राशन,कम्बल,गद्दे रजाई भेजी

Ravi Sahu

देपालपुर जनपद में भाजपा के बने अध्यक्ष , उपाध्यक्ष भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न

Ravi Sahu

सनातन धर्म पुरोहित महासभा

Ravi Sahu

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण युवा केंद्र द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन का प्रथम दिवस के खेल

Ravi Sahu

Leave a Comment