Sudarshan Today
झांसी

नृत्यांगना कोरियोग्राफर शगुफ्ता खान को अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना अवार्ड से किया गया सम्मानित

 

झांसी की बेटी  शगुफ्ता ने दिल्ली में किया झांसी का नाम रोशन

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

 

 

दिल्ली स्थित प्रमुख नृत्य संस्थानों में से एक नृत्यांजलि ने दो दिनों का आयोजन किया 17 और 18 दिसंबर 2022 को जेएनयू कैंपस, नई दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में नृत्यांगना अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य महोत्सव विभिन्न राज्यों और देशों के शास्त्रीय नृत्य के लगभग तीन सौ से अधिक कलाकारों ने इस समारोह में भाग लिया और अपने कथक नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरत नृत्यम, कुचिपुड़ी नृत्य को उत्कृष्ट रूप से प्रस्तुत किया जिसमें कत्थक नृत्यांगना कोरिया कोरियोग्राफर शगुफ्ता खान को अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना अवार्ड से सम्मानित किया गया शगुफ्ता खान ने बताया दिल्ली के  जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय छठवां अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल डांस फेस्टिवल एवं कंपटीशन जिसमें अलग-अलग शहरों से बच्चे आए हुए थे जिसमें 300  के लगभग बच्चों ने पार्टिसिपेट किया हुआ था अलग-अलग डांस फॉर्म्स किए हुए थे जैसे कथक भरतनाट्यम उड़ीसी आदि शगुफ्ता खान को इस प्रोग्राम में कत्थक कैटेगरी की निर्णायक के रूप में भी आमंत्रित किया गया था श्री कुंदन कुमार, आई.ए.एस. अधिकारी,  पूर्णाश्री राउत नवीकृत ओडिसी नृत्यांगना एवं उप निदेशक सांस्कृतिक सरकार विभाग सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अबनी कुमार साहू, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सुशील कुमार मेहर, हेड हेल्थ (आईटी), एल.एन.बेबोर्ता, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार इस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुए और वे भी

इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के. कार्यक्रम की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम। नित्यंजलि संस्थान के निदेशक समरू मेहर, मि. एम. के. राउत पूर्व सचिव छत्तीसगढ़ शासन, मानस ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आई.एफ.एस. अधिकारी राज पटेल ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई जुही स्वर्णकार, जिन्होंने इस पूरे आयोजन का उत्कृष्ट संचालन किया। अंत में समरू मेहर संस्थान के निदेशक ने दिया

Related posts

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बरुआसागर ने जीते सर्वाधिक 12 मैडल जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित ओपन जैवलिन एवं 400 मीटर डिस्ट्रिक प्रतियोगिता

Ravi Sahu

सहकार भारती के दो दिवसीय मंडलीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग का हुआ उद्घाटन

Ravi Sahu

जेसी आई झांसी वीरांगना द्वारा नमस्ते जेसी वीक का हुआ भव्य समापन कार्यक्रम संयोजक जेसी सपना सरावगी व सह संयोजक जेसी साधना जैन ने सदस्यों को किया सम्मानित।

Ravi Sahu

राधा माधव आश्रम में चतुर्थ दिवस नंदोत्सव में झूमे श्रद्धालु 

Ravi Sahu

10 गुना स्टांप शुल्क लगाकर किया जा रहा समाजसेवी का शोषण समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के समर्थन में उमड़ी सैकड़ों की भीड़ डाॅ० संदीप सरावगी सहित दर्जनों संगठन ज्ञापन देने पहुँचे मंडलायुक्त कार्यालय

Ravi Sahu

वरिष्ठ समाजसेविका ऊषा शर्मा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति की सदस्य मनोनीत 

Ravi Sahu

Leave a Comment