Sudarshan Today
मंडला

परिवार जनों ने थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई सकरी नाव घाट में मिला मान सिंह परस्ते का लाश

जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके

मंडला:- जिले के मोहगाँव थाना अंतर्गत ग्राम बिलगढा निवासी मान सिंह परस्ते 3-4 दिनों से लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक मान सिंह परस्ते शनिवार को सिंगारपुर बाजार गया था लेकिन बाजार से लौट कर घर बिलगढा नही पहुँचा। पुत्र रमेश परस्ते ने बताया कि रविवार को इसके पता इधर-उधर रिश्तेदारों में जाकर पता किये लेकिन किसी भी प्रकार से पिता जी का पता नही चला। बता दें कि सोमवार को परिवार जनों ने मोहगाँव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये। जय कुमार परस्ते और महेश परस्ते के द्वारा मोहगाँव थाना में जाकर मान सिंह परस्ते के गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराये। रिपोर्ट होने के बाद 20 दिसम्बर के सुबह पुलिस सिंगारपुर स्थित खर्रा घाट में परिवार जनों के साथ खोज बीन किया लेकिन पता नही चला। इसके पहले परिवार जनों ने सिंगारपुर स्थित नर्मदा नदी खर्राघाट सहित जारगा घाट, सकरी घाट में खोज बीन किया गया लेकिन मान सिंह परस्ते का पता नही चला। इसके बाद परिवार जनों नर्मदा नदी किनारे किनारे खोज बीन करते रहे जब नीचे सकरी नाव घाट पहुँचे तो वहाँ आज 20 दिसम्बर 2022 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत कौआ डोंगरी के पोषक ग्राम सकरी स्थित नाव घाट में लगभग 3:30 बजे मान सिंह परस्ते मृत अवस्था में मृतक के नाती जय कुमार परस्ते को मिला। उन्होंने तत्काल पुलिस थाना मोहगाँव को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मोहगाँव टीआई विजय सिंह ठाकुर ने अपने पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव का पंचनामा बना कर पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगाँव भेजा। इस दौरान थाना मोहगाँव टीआई विजय सिंह ठाकुर, एस आई आर. के. झारिया, प्रधान आरक्षक कंधी परस्ते, प्रधान आरक्षक शिव चरन नरेती, प्रधान आरक्षक इंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रेवा मरावी सहित अन्य पुलिस स्टाप मौजूद रहे।

Related posts

उद्यान विकास अधिकारी श्री चंद्रगुप्त नामदेव हुए सेवानिवृत्त शासकीय सेवा से मानव सेवा कर माधव सेवा का फल प्राप्त किया जा सकता है:- चंद्रगुप्त नामदेव

Ravi Sahu

101आंगनवाड़ी केन्द्रों में रोपे गये 508 पौधे सभी को पौधों के गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी

Ravi Sahu

शिक्षाविद गिजूभाई राज्य स्तरीय सम्मान से नंदनी यादव सम्मानित

Ravi Sahu

दिव्यांग वृद्ध एवं युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

Ravi Sahu

चंडी देवी की पूजा, ढोल मंजीरे मृदंग की धुन पर थिरकते हुए नजर आये अहीर

Ravi Sahu

रोजगार मेले में 129 का प्रारंभिक चयन

Ravi Sahu

Leave a Comment