Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र कुरावर औचक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक राज्यवर्धन सिंह

 

 

बोले निर्माण एजेंसी कर रही गुणवत्ताहीन काम

 

 

संकल्प मिश्रा

नरसिंहगढ़-एक तरफ जहां प्रदेश की शिवराज सरकार स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं कई फैसले ले रही है वहीं दूसरी ओर उन्हीं फैसलों को निर्माण एजेंसियां धता बता रही हैं

ऐसा ही मामला नरसिंहगढ़ विधानसभा के तहत आने वाले कुरावर का है जहां शासन द्वारा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है जिसका निर्माण जोरों शोरों पर कुरावर में जारी है

जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक राज्यवर्धन सिंह द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निर्माण एजेंसी की भारी अनियमितता देखने को मिली निर्माण में इस्तेमाल होने वाली रेत जंग लगे सरिए एवं मिट्टी से कॉलम भरने को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने अपनी नाराजगी जाहिर की एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा रही पीआईयू के अधिकारियों को सूचित किया व काम को रुकवाने की बात कही।

 

पीआईयू अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब

 

जब उक्त मामले को लेकर संवाददाता द्वारा विभाग के चीफ इंजीनियर जी.एस.भूरिया से बात की गई तो वह मामले को घुमाते हुए नजर आए उनका कहना है कि विधायक जी द्वारा घटिया निर्माण की सूचना फोन पर मुझे दी गई थी जिसके उपरांत मेरे द्वारा कार्य अभी रुकवा दिया गया है जबकि उक्त ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से कार्य निरंतर जारी है ।

 

 

फोटू केप्शन01-विधायक द्वारा कार्य रुकवाया गया ।

 

फोटू केप्शन-02-बाबजूद शाम तक सबंधित ठेकेदार की मौजूदगी में कार्य जारी रहा ।

Related posts

2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, बीजेपी समर्पण निधि अभियान बैठक को संबोधित करने प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा पहुंचे नरसिंहगढ़ विधानसभा के नगर कुरावर

asmitakushwaha

1 करोड़ 73 की लागत से बन कर तैयार होगा चंपीचौराहे से होलीखूट मार्ग आम जनमानस को मिलेगी बड़ी राहत

Ravi Sahu

हरिद्वार से कावड़ भर भक्तों की टोली हुई रवाना

Ravi Sahu

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकला यात्रियों का जत्था

Ravi Sahu

नामदेव जंयती पर निकाला चल समारोह, कई सामाजिक विषयो पर चर्चा का भी हुआ आयोजन

Ravi Sahu

ब्राह्मण समाज नरसिंहगढ़ द्वारा झाली आश्रम के पुजारी पंडित श्री राघवेंद्र जी शर्मा पर हुए हमले के विरोध में सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment