Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन जिले की झिरनिया ब्लॉक की पहाड़ी अंचल स्कूलों का निरीक्षण भाजपा उपाध्यक्ष जयसवाल ने किया

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन जिले की झिरनिया ब्लॉक में आज जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज  जायसवाल द्धारा सशकीय मिडल  स्कूल काकोडा का निरीक्षण किया गया जहा पर पाया गया की यहां पर अतिथि शिक्षक के भरोसे ही पूरी स्कूल संचालित हो रह है मौके पर एक अतिथि शिक्षक दल सिंह सोलंकी के हस्ताक्षर रजिस्टर पर पाए गए और शिक्षक अनुपस्थित थे उनका मौका पंचनामा बनवाया गया साथ ही बच्चो के द्वारा बताया गया की उनको दो दिन से। मध्यान भोजन भी नहीं मिला और बच्चो के द्वारा बताया गया की उन्हे मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है और ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक हमेशा अनुपस्थित रहते। है यही स्थिति पूरे पहाड़ी अंचल की है इसके अलावा अहिरखेड़ा प्राथमिक स्कूल में भी एक अतिथि शिक्षक ही उपस्थित थे और खेल सामग्री भी नहीं पाई गई वही शिक्षा विभाग द्वारा  दी गई कॉन्टिजेंसी रासी का भी कोई उपयोग नहीं हुआ है केवल फर्जी बिल लगाकर रासी हड़प ली गई हैं इन बातों को लेकर कई बार बी आर सी को एवम बी ओ को अवगत कराया गया लेकिन इनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गईइनके साथ में जनपद कृषि समिति अध्यक्ष फजित भासकारे डा अमित जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सुराणा उपस्थित थेसुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन
*खरगोन जिले की झिरनिया ब्लॉक की पहाड़ी अंचल स्कूलों का निरीक्षण भाजपा उपाध्यक्ष जयसवाल ने किया*
खरगोन जिले की झिरनिया ब्लॉक में आज जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल द्धारा सशकीय मिडल स्कूल काकोडा का निरीक्षण किया गया जहा पर पाया गया की यहां पर अतिथि शिक्षक के भरोसे ही पूरी स्कूल संचालित हो रह है मौके पर एक अतिथि शिक्षक दल सिंह सोलंकी के हस्ताक्षर रजिस्टर पर पाए गए और शिक्षक अनुपस्थित थे उनका मौका पंचनामा बनवाया गया साथ ही बच्चो के द्वारा बताया गया की उनको दो दिन से। मध्यान भोजन भी नहीं मिला और बच्चो के द्वारा बताया गया की उन्हे मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है और ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक हमेशा अनुपस्थित रहते। है यही स्थिति पूरे पहाड़ी अंचल की है इसके अलावा अहिरखेड़ा प्राथमिक स्कूल में भी एक अतिथि शिक्षक ही उपस्थित थे और खेल सामग्री भी नहीं पाई गई वही शिक्षा विभाग द्वारा दी गई कॉन्टिजेंसी रासी का भी कोई उपयोग नहीं हुआ है केवल फर्जी बिल लगाकर रासी हड़प ली गई हैं इन बातों को लेकर कई बार बी आर सी को एवम बी ओ को अवगत कराया गया लेकिन इनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गईइनके साथ में जनपद कृषि समिति अध्यक्ष फजित भासकारे डा अमित जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सुराणा उपस्थित थे

Related posts

दिनांक -1/10/22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसागढ़ में अपनी शासकीय सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर श्रीमति अरुणा कुलकर्णी ए एन एम का विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया

Ravi Sahu

पथरिया न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 37 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Ravi Sahu

पिपरई शेरोनजी ललितपुर से 111 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जा रहे करीला धाम

Ravi Sahu

कैथोलिक मिशन थांदला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

Ravi Sahu

हर कदम गाँव’ एवं ‘पे बैक टू सोसायटी’ की ओर से गाँव सभा बैठक आयोजित

asmitakushwaha

देव स्थान देवी मढिया जवारे विर्सजन

asmitakushwaha

Leave a Comment