Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

पथरिया की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 14 विधिक शिविर का आयोजन

माननीय श्रीमति रेणुका कंचन, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार, श्रीमान् अंबुज पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन मेे श्रीमान् राजेन्द्र बर्मन, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष महोदय, पथरिया की अध्यक्षता में दिनांक 07.12.2022 को तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रं. 14 पथरिया में महिलाओ के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25.11.22 से दिनांक 10.12.2022 तक चलने वाले जागरूकता अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजित शिविर में न्यायाधीश महोदय द्वारा गरीबी उन्मूलन योजना, नशा पीड़ितो को विधिक सहायता एवं नशा उन्मूलन, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा, महिलओ के अधिकार एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में जानकारी दी गई, इसके पश्चात् श्रीमति रेखा छारी सुपरवाईजर द्वारा महिलाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, शिविर में लगभग 55 महिलाये उपस्थित रही। शिविर का मंच संचालन श्रीमति रेखा छारी के द्वारा किया गया तथा शिविर के अंत में सभी का आभार व्यक्त कर, शिविर का समापन किया गया।

पथरिया की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 14 विधिक शिविर का आयोजन

पथरिया

 

माननीय श्रीमति रेणुका कंचन, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार, श्रीमान् अंबुज पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन मेे श्रीमान् राजेन्द्र बर्मन, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष महोदय, पथरिया की अध्यक्षता में दिनांक 07.12.2022 को तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रं. 14 पथरिया में महिलाओ के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25.11.22 से दिनांक 10.12.2022 तक चलने वाले जागरूकता अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित शिविर में न्यायाधीश महोदय द्वारा गरीबी उन्मूलन योजना, नशा पीड़ितो को विधिक सहायता एवं नशा उन्मूलन, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा, महिलओ के अधिकार एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में जानकारी दी गई, इसके पश्चात् श्रीमति रेखा छारी सुपरवाईजर द्वारा महिलाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, शिविर में लगभग 55 महिलाये उपस्थित रही। शिविर का मंच संचालन श्रीमति रेखा छारी के द्वारा किया गया तथा शिविर के अंत में सभी का आभार व्यक्त कर, शिविर का समापन किया गया।

Related posts

भाजपा मुक्त बनी लहार नगर पालिका-डॉ गोविंद सिंह* *एक नगर पालिका एवम चार नगर परिषदों में कोंग्रेस का कब्जा*

Ravi Sahu

बेरोजगारी आंदोलन होगा मजबूत बड़वानी के युवाओं ने लिया संकल्प बेरोजगारी विरोधी आंदोलन( movement against unemployment )के बैनर तले

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनों को 3000, बेरोजगारों को नोकिया, दिव्यांगो, वृद्धो की पेंशन बढ़ाने, कर्ज़ माफी, महंगाई कम करने का फैसला लेते तो जनहित में होता – रियाज शेख

Ravi Sahu

आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Ravi Sahu

युवा मोर्चा पथरिया मंडल की बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

मल्टीप्लेक्स गुरु कृपा फिल्म स्टार पर अब धूम मचाएगी गंगूबाई काठियावाड़ी

sapnarajput

Leave a Comment