Sudarshan Today
बोड़ामध्य प्रदेश

दुनिया में भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं

  ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

 

 

बोड़ा: – नगर बोड़ा में आसाराम ग्राउंड परिसर में 1दिसंबर से चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज के मुखारबिंद दूसरे दिन राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज ने कहा की जहां भी सत्संग होता है उस सत्संग का पान करने से सत्संग का श्रवण करने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है गृहस्थ जीवन में मनुष्य जी सत्संग सुनता है संत समय मिल जाता है तो उसका जीवन सुख में हो जाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सत्संग में अवश्य जाना चाहिए और सत्संग का अपने जीवन में लाभ लेना चाहिए सत्संग सुनने से मनुष्य को सद्बुद्धि मिलती है सद्बुद्धि से सद्विचार आते हैं। यह विचार बोड़ा नगर के बस स्टैंड के पास स्थित आसाराम ग्राउंड पर गत 1 दिसंबर से चल रहे असंग देव महाराज के सत्संग के दौरान सत्संग कर्ता असंगदेव  महाराज ने बड़ी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए काहे। असंग देव महाराज ने गुरु की महिमा बताते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के अंदर वैराग्य होता है ब्रह्मचर्य होता है वही सच्चा सतगुरु है। वह माता-पिता धन्य है जिनके घर में गुरु भक्त पैदा होता है एवं वह धरती धन्य है जिस पर गुरु भक्त पैदा होते हैं।भारत जैसा कोई देश नहीं-असंग देव महाराज ने सत्संग के दौरान कहा कि हमारे भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है हमारे भारत देश के नागरिक प्रेमी है प्रत्येक व्यक्ति का जन्म इस धरती को स्वर्ग बनाने के लिए हुआ है इसलिए हमें आधुनिकता को छोड़कर अध्यात्म का आत्मसात करना चाहिए जिससे हमारा जीवन धन्य होगा।सत्संग का समापन आज-असंग देव महाराज के सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्र सहीत बोड़ा नगर से धर्म प्रेमी जन आसाराम ग्राउंड पर सत्संग का लाभ ले रहे हैं तीन दिवसीय सत्संग का समापन आज शनिवार को होगा।जीवन के मूल को संत कबीर की पक्तियों के द्वारा समझाते हुए संत असंग देव महाराज जी ने नगर बोड़ा में चल रहे अखिल भारतीय त्रिदिवसीय कबीर विचार सत्संग समारोह के दूसरे दिन कई उपयोगी बातें कहीं। इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक सुनिता सुमेर सिंह राजपूत, बजरंग फोटू स्टूडियो मुकेश पुष्पद, हरिनारायण रूहेला, शिवनारायण रूहेला,राहुल मेवाडे,सहित कई अनेक शिष्य सेवा दे रहें।*दुनिया में भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं :- संत असंगदेव* (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)
बोड़ा: – नगर बोड़ा में आसाराम ग्राउंड परिसर में 1दिसंबर से चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज के मुखारबिंद दूसरे दिन राष्ट्रीय संत असंग देव जी महाराज ने कहा की जहां भी सत्संग होता है उस सत्संग का पान करने से सत्संग का श्रवण करने से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है गृहस्थ जीवन में मनुष्य जी सत्संग सुनता है संत समय मिल जाता है तो उसका जीवन सुख में हो जाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सत्संग में अवश्य जाना चाहिए और सत्संग का अपने जीवन में लाभ लेना चाहिए सत्संग सुनने से मनुष्य को सद्बुद्धि मिलती है सद्बुद्धि से सद्विचार आते हैं। यह विचार बोड़ा नगर के बस स्टैंड के पास स्थित आसाराम ग्राउंड पर गत 1 दिसंबर से चल रहे असंग देव महाराज के सत्संग के दौरान सत्संग कर्ता असंगदेव महाराज ने बड़ी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए काहे। असंग देव महाराज ने गुरु की महिमा बताते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के अंदर वैराग्य होता है ब्रह्मचर्य होता है वही सच्चा सतगुरु है। वह माता-पिता धन्य है जिनके घर में गुरु भक्त पैदा होता है एवं वह धरती धन्य है जिस पर गुरु भक्त पैदा होते हैं।भारत जैसा कोई देश नहीं-असंग देव महाराज ने सत्संग के दौरान कहा कि हमारे भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है हमारे भारत देश के नागरिक प्रेमी है प्रत्येक व्यक्ति का जन्म इस धरती को स्वर्ग बनाने के लिए हुआ है इसलिए हमें आधुनिकता को छोड़कर अध्यात्म का आत्मसात करना चाहिए जिससे हमारा जीवन धन्य होगा।सत्संग का समापन आज-असंग देव महाराज के सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्र सहीत बोड़ा नगर से धर्म प्रेमी जन आसाराम ग्राउंड पर सत्संग का लाभ ले रहे हैं तीन दिवसीय सत्संग का समापन आज शनिवार को होगा।जीवन के मूल को संत कबीर की पक्तियों के द्वारा समझाते हुए संत असंग देव महाराज जी ने नगर बोड़ा में चल रहे अखिल भारतीय त्रिदिवसीय कबीर विचार सत्संग समारोह के दूसरे दिन कई उपयोगी बातें कहीं। इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक सुनिता सुमेर सिंह राजपूत, बजरंग फोटू स्टूडियो मुकेश पुष्पद, हरिनारायण रूहेला, शिवनारायण रूहेला,राहुल मेवाडे,सहित कई अनेक शिष्य सेवा दे रहें।

Related posts

नर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिसरोद रेलवे स्टेशन पर 3 घंटे तक चेकिंग कुछ नहीं मिला

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान से जुड़ने का सामाजिक कार्यकर्ताओं, कलाकारों, खिलाड़ियों, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों से किया आग्रह

Ravi Sahu

बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु 4 खिलाड़ी हुए चयनित, कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

अमृत सरोवर” अन्तर्गत खाल्हे भवरखंडी में गुणवत्ताहीन चेक डेम का निर्माण पुल के करीब बनाया जा रहा चेक डैम

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जनपद कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के शंकर सिंह सोलंकी किल्लौद ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment