Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

नरसिंहगढ़ महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

संकल्प मिश्रा

राष्ट्रीय सेवा योजना

इकाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहगढ़ द्वारा, रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजगढ़ से रक्तदान बस में आए अधिकारी डॉ.डी.एस भदौरिया,श्री सोनू यादव,श्रीमती सपना राय ,श्री जगदीश दांगी एवं कैलाश चंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने का महत्व बताया एवं रक्तदान से संबंधित कई प्रकार की भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान करवाया। शिविर में एसडीएम श्री अंशुमन राज एवं टीआई श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉक्टर चेतन त्रिपाठी, एनएसएस अधिकारी डॉ.दीपक शाक्यवार,डॉ.दिलीप गोस्वामी,डॉ.नवीन मालवीय,डॉ.मीरा देवी रायकवार द्वारा विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निम्न विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा रक्तदान किया गया किसका फोन आया था डॉ.अभिषेक ठाकुर,डॉ.सचिन कुमार,डॉ.मतीन खान,डॉ.सुनीता गुप्ता,राजेश भिलाला,केसर सिंह चौहान,डॉ.नवीन मालवीय,डॉ.दीपक शाक्यवार, सपन सक्सेना,विशाल कश्यप,पवन शर्मा,राम,अर्पित, सुबोध शर्मा,जितेंद्र,पंकज विश्वकर्मा,प्रमोद साहू,हेमंत,रोहित जाटव ,दिव्या सिसोदिया,पंकज, शिवम,संदीप,सपना गौर,इरशाद, पर्वत सिंह,जीतेंद्र,निशा वर्मा, वीरेंद्र,सोनू मीणा,सुजल सेन,विवेक शर्मा,राहुल,टीई अवधेश सिंह,राकेश,बलराम,अंकुर,पवन पाल,दिलीप सिंह,यशवर्धन,राज, जीवन  इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सहयोग किया  राम गुप्ता डाली  प्रिया  अक्षिता किरण रिनू मनजीत विवेक मनीष उमा अंजलि निमषा  इंदिरा जाटव शोभा वर्मा शीतल चौधरी लक्ष्मी   शोभा पुरी किरण पुरी निकिता जाटव राजल रामसखी एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे

Related posts

विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा को भोपाल जंक्शन से रवाना हुए नरसिंहगढ़ से श्रद्धालु

asmitakushwaha

नरसिंहगढ़ संवाददाता संकल्प मिश्रा

asmitakushwaha

2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, बीजेपी समर्पण निधि अभियान बैठक को संबोधित करने प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा पहुंचे नरसिंहगढ़ विधानसभा के नगर कुरावर

asmitakushwaha

पानी कम होते ही दिखने लगे बारिश से हुई बर्बादी के निशान

Ravi Sahu

विद्युत मंडल द्वारा चेकिंग के दौरान 38 मीटरों में पाई गई गड़बड़ी लगातार मीटर जलने की एक से जगह से आ रही थी बार-बार शिकायत

asmitakushwaha

नगर पालिका अध्यक्ष कविता लोकेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष मनोज महावर मैं ग्रहण किया पदभार बोले बड़ा हुआ जलकर करेंगे कम

Ravi Sahu

Leave a Comment