Sudarshan Today
निवाडी

पृथ्वीपुर विधायक द्वारा अहिरवार समाज पर जातिसूचक शब्दों के विरोध में सौपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई निवाड़ी द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर निवाड़ी को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में बताया गया है कि 20 नवंबर को सोसल मीडिया के द्वारा ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें स्थानीय विधायक शिशुपाल यादव के द्वारा बातचीत में अहिरवार समाज पर जातिसूचक शब्द का उपयोग कर रहे हैं जो अशोभनीय एवं अपमानजनक है, डॉ. शिशुपाल यादव स्वयं विधायक है और विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने का काम करते हैं लेकिन एक सम्पूर्ण जाति अहिरवार समाज को जातिसूचक शब्द बोलकर एक निन्दनीय कार्य कर रहे हैं जिससे बहुजन समाज के लोगों में बहुत रोष व्याप्त है, ज्ञापन में मांग की गई है कि डॉ. शिशुपाल यादव पृथ्वीपुर विधायक के खिलाफ एस.सी./एस.टी.एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हो तथा विधायक होने के बाद भी ऐसी गलती की है तो अभी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म करने की कार्यवाही करे ऐसी मांग बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई निवाड़ी ने ज्ञापन के माध्यम से की है, ज्ञापन में अनिल रवि जोन इंचार्ज ग्वालियर, धर्मेन्द्र अहिरवार जिला प्रभारी, एड. संजय सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष निवाड़ी, प्रवेंद्र अहिरवार जिला महासचिव, लखन ककावनी जिला सचिव, गोविन्ददास बौद्ध प्रभारी,गनेश अहिरवार पृथ्वीपुर वि.स. अध्यक्ष, राहुल गौतम वि.स. अध्यक्ष निवाड़ी, अरविन्द अहिरवार, किशोरीलाल जेवरा, अनिल ऋषिकांत अरुण किशोरपुरा, शोभाराम कपिल पुष्पेंद्र मड़िया, रामकृपाल आनंद दिग्वार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related posts

मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आम जनता के लिए जनसुनवाई की आयोजित 

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर का नगर में हुआ स्वागत

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन द्वितीय चरण का मतदान पृथ्वीपुर जनपद में आज

Ravi Sahu

मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक संचालक सागर के द्वारा रिलीव होने के बाद भी छह माह से पदस्थ सत्ताधारी नेताओं से नजदीकियों के कारण नगरीय निकाय चुनाव हो सकता है प्रभावित

Ravi Sahu

ओरछा पहुँचकर मंत्रियों ने किए श्री रामराजा सरकार के दर्शन 

Ravi Sahu

यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने कुल्हाड़ी हंसिया के साथ किया जमीनी कार्य

Ravi Sahu

Leave a Comment