Sudarshan Today
मंडला

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना अंतर्गत सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने किया राष्ट्रीय भ्रमण

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश में भी गई है । जिसमें मण्डला जिले में 15 स्कूलों के बच्चों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में शामिल किया गया है । स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत इसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को एक जिम्मेवार बनाने , शांति व नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस और छात्रों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है । कार्यक्रम अंतर्गत स्टूडेंट पुलिस कैडेटों को इनडोर और आउटडोर लर्निंग तथा उनमें अनुशासन और व्यवहार अपेक्षाओं को स्थापित करने के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी तथा छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ पुलिस प्रशासन का ज्ञान विद्यालय स्तर पर दी जाती है ।
विद्यालय के स्टूडेंट पुलिस कैडेटों के द्वारा राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा , पुलिस थाना निवास , सीआरपीएफ बटालियन मण्डला एवं पुलिस कंट्रोल रूम मण्डला का किया गया भ्रमण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला श्री गजेंद्र सिंह कंवर ( नोडल अधिकारी ) के निर्देशन एवं प्राचार्य श्री जे एस उइके शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर के मार्गदर्शन तथा पी टी आई सिंगारपुर के नेतृत्व में सिंगारपुर विद्यालय के स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघवा का भ्रमण कराया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को घुघवा पार्क में स्थापित जीवाश्मों के विषयों जानकारी दी गई ।योजना अंतर्गत पुलिस थाना निवास का भ्रमण कराया गया जिसमें थाना निवास के स्टॉफ के द्वारा एवं सब इंस्पेक्टर श्रीमती निलेश्वरी कोकड़िया के द्वारा अपराध की रोकथाम , आपदा प्रबंधन सामाजिक बुराईयों को दूर करने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और स्व आत्मरक्षा के बारे जानकारी दी गई ।
सीआरपीएफ बटालियन मण्डला में सिंगारपुर विद्यालय के स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं को बटालियन कमांडेंट महोदय एवं स्टॉफ के द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स में ज्वाइन करने के लिए क्या करें विषय पर और देश के सुरक्षा संबंधी विषयों पर व शारिरिक प्रशिक्षण पर प्रेरित करते हुए जानकारी दी गई ।
फिर स्टूडेंट पुलिस कैडेटों के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मण्डला का भ्रमण किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा , यातायात जागरूकता , सायबर क्राइम से कैसे सतर्क रहें एवं वायरलेस के विषयों पर जानकारी प्रदान किया गया । जिसे छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक शैक्षणिक जानकारी प्राप्त किये।

Related posts

पेशा मोबीलाईजर कम्युनिटी ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

परिषद ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली

Ravi Sahu

माता सिंहवाहिनी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के सात वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों ने किया विविध कार्यक्रम

Ravi Sahu

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी 27 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा मतदान 30 सितम्बर को होगी मतगणना एवं परिणाम घोषणा

Ravi Sahu

सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति ने ली जिलास्तरीय बैठक

Ravi Sahu

उमरिया में चल रही भागवत पुराण कथा में शामिल हु विधायक

Ravi Sahu

Leave a Comment