Sudarshan Today
rajasthan

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने उपखण्ड वजीरपुर में किये कई सड़कों के शिलान्यास

 

 अखिल कुमार गुरदैनिया

वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने रविवार 6 नवंबर को गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के उपखण्ड वजीरपुर के कई गांवों मिसिंग लिंक एवं नॉन पेचेवल सड़कों के शिलान्यास किये।विधायक रामकेश मीना ने उपखण्ड वजीरपुर में सम्पर्क सड़क खरेड़ा रोड़ से तेलियों की ढाणी, माली ढाणी, जाटव ढाणी, सिद्ध बाबा से पीलौदा तक करीब 60.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास वजीरपुर-पीलौदा रोड़ पर प्रातः 9.30 बजे किया।इसके पश्चात विधायक मीना द्वारा ग्राम खण्डीप मे बादामी चौराहे से पीर बाबा के स्थान अपटू मोहचा तक मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सड़क का भी भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, यह सड़क भी करीब 40.00 लाख रूपये की लागत से बनेगी।इसके पश्चात विधायक मीना द्वारा ग्राम मोहचा का पुरा से एस.एच.124 तक 62.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। साथ ही मोहचा से दानालपुर अपटू जिला सीमा गम्भीर नदी तक बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क का भी शिलान्यास किया गया। उक्त सड़क की अनुमानित लागत भी करीब 75.00 लाख रूपये है।विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और इसी कड़ी मे उपखण्ड वजीरपुर में कई सड़कों के निर्माण करवाये जा रहे हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी। अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की कायापलट होगी।उपखण्ड वजीरपुर के ग्रामीणों की मांग पर विधायक रामकेश मीना द्वारा ग्राम मोहचा में स्थित देव बाबा के स्थान की बाउण्डरी बॉल के निर्माण के लिए अपने विधायक कोष 5.00 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। इसके साथ मोहचा में ही जाटव बस्ती में बारात घर के निर्माण के लिए भी विधायक कोष से 5.00 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। सभी ग्रामीणों ने विधायक रामकेश मीना का आभार व्यक्त किया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलौदा में चल रही 66वीं जिला स्तरीय छात्र/छात्रा 17 व 19 वर्ष (कुश्ती, जूडो, कूडो, तायक्वांडो, बॉक्सिंग) खेल प्रतियोगिता 2022-2023 का शुभारम्भ विधायक रामकेश मीना द्वारा ध्वजारोहण कर किया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर, नायब तहसीलदार वजीरपुर, पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी, विकास अधिकारी गंगापुर सिटी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एईएन पीडब्ल्यूडी, एईएन बिजली विभाग, पीएचईडी अधिकारी, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, छोटेलाल व्यास, जगदीश फुलवाड़ा, कैलाशचन्द मीना, सरपंच मैड़ी, सरपंच फुलवाड़ा, सरपंच मीना बड़ौदा, सरपंच पीलौदा, सरपंच बगलाई एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने उपखण्ड वजीरपुर में किये कई सड़कों के शिलान्यास
अखिल कुमार गुरदैनिया
राजस्थान स्टेट हेड
वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने रविवार 6 नवंबर को गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के उपखण्ड वजीरपुर के कई गांवों मिसिंग लिंक एवं नॉन पेचेवल सड़कों के शिलान्यास किये।विधायक रामकेश मीना ने उपखण्ड वजीरपुर में सम्पर्क सड़क खरेड़ा रोड़ से तेलियों की ढाणी, माली ढाणी, जाटव ढाणी, सिद्ध बाबा से पीलौदा तक करीब 60.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास वजीरपुर-पीलौदा रोड़ पर प्रातः 9.30 बजे किया।इसके पश्चात विधायक मीना द्वारा ग्राम खण्डीप मे बादामी चौराहे से पीर बाबा के स्थान अपटू मोहचा तक मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सड़क का भी भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, यह सड़क भी करीब 40.00 लाख रूपये की लागत से बनेगी।इसके पश्चात विधायक मीना द्वारा ग्राम मोहचा का पुरा से एस.एच.124 तक 62.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। साथ ही मोहचा से दानालपुर अपटू जिला सीमा गम्भीर नदी तक बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क का भी शिलान्यास किया गया। उक्त सड़क की अनुमानित लागत भी करीब 75.00 लाख रूपये है।विधायक रामकेश मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और इसी कड़ी मे उपखण्ड वजीरपुर में कई सड़कों के निर्माण करवाये जा रहे हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी। अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की कायापलट होगी।उपखण्ड वजीरपुर के ग्रामीणों की मांग पर विधायक रामकेश मीना द्वारा ग्राम मोहचा में स्थित देव बाबा के स्थान की बाउण्डरी बॉल के निर्माण के लिए अपने विधायक कोष 5.00 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। इसके साथ मोहचा में ही जाटव बस्ती में बारात घर के निर्माण के लिए भी विधायक कोष से 5.00 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। सभी ग्रामीणों ने विधायक रामकेश मीना का आभार व्यक्त किया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलौदा में चल रही 66वीं जिला स्तरीय छात्र/छात्रा 17 व 19 वर्ष (कुश्ती, जूडो, कूडो, तायक्वांडो, बॉक्सिंग) खेल प्रतियोगिता 2022-2023 का शुभारम्भ विधायक रामकेश मीना द्वारा ध्वजारोहण कर किया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर, नायब तहसीलदार वजीरपुर, पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी, विकास अधिकारी गंगापुर सिटी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एईएन पीडब्ल्यूडी, एईएन बिजली विभाग, पीएचईडी अधिकारी, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, छोटेलाल व्यास, जगदीश फुलवाड़ा, कैलाशचन्द मीना, सरपंच मैड़ी, सरपंच फुलवाड़ा, सरपंच मीना बड़ौदा, सरपंच पीलौदा, सरपंच बगलाई एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

पाइप लाइन टूटने से दूषित पानी पी रहे लोग

Ravi Sahu

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

डीएस साइंस अकेडमी के 800 बच्चों ने देखा जादुई करिश्मों के साथ जादूगर सम्राट विश्वनाथ का रंगीन मायाजाल

Ravi Sahu

अग्रवाल कन्या महाविद्यालय मे नेशनल कांफ्रेंस 30 जनवरी को,पोस्टर का हुआ विमोचन

Ravi Sahu

किसान सम्मान निधी योजना की केवाईसी आवश्यक

Ravi Sahu

गोवर्धन पदयात्रा रवाना

Ravi Sahu

Leave a Comment