Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

दशोरा नागर समाज के प्रदेश स्तरीय चुनाव में निर्विरोध बने हुकुमचंद जी गुप्ता प्रदेशध्यक्ष

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर -: नगर में आज दशोरा नागर समाज के मध्य प्रदेश स्तरीय चुनाव हुए जो चुनाव में 3 प्रत्याशियों ने अपने फार्म भरे जिसमें पंकज जी सुगंधी खरगोन दिलीप हरिनारायण जी गुप्ता राजपुर और हुकुम चंद्र जी गुप्ता राजपुर का फार्म भरा जिसके बाद दो व्यक्तियों ने अपने फार्म हुकुम चंद्र गुप्ता के समर्थन में वापस उठाने पर हुकुम गुप्ता बने दशोरा नागर समाज के प्रदेश अध्यक्ष जहां पर मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव और प्रत्येक शहर से समाज के समाज अध्यक्ष पधारे थे सब की सर्वसम्मति से हुकुमचंद जी गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया हुकुमचंद जी गुप्ता पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री रह चुके हैं हुकुमचंद जी गुप्ता के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज को नई ऊंचाइयां मिलेगी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की शपथ लेने के पश्चात ही प्रदेश अध्यक्ष ने समाज जनों प्रमुख अवसर इंदौर में समाज की हॉस्टल बनाने को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी है शादी धर्मशालाओं का निर्माण करना साथ ही सभी समाज संगठनों को साथ लेकर चलना युवाओं को प्राथमिकता दी वही महिला मंडलों को भी आगे ले जाने की बात कही आज इस आयोजन में मध्यप्रदेश में पधारे जैसे सामाजिक कार्य करने वाले हाटकेश्वर सेवा संस्था चलाने वैवाहिक ग्रुप चलाने वाले शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले रोजगार ग्रुप चलाने वालों साथ ही अन्य क्षेत्र में व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अनेक समाज जनों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में दशोरा नागर समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मंडलोई खरगोन जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण( मणि) जी गुप्ता व अलग अलग जिले के जिलाध्यक्ष पधारे साथ ही 331 मतदाता भी कार्यक्रम में शामिल हुए वही कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता ने किया चुनाव अध्यक्ष की घोषणा चुनाव समिति के अध्यक्ष जयंत गुप्ता ने की हुकुमचंद गुप्ता जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से समाज को नई ऊंचाइयां मिलेगी कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को नगर की धनवंतरी पैथोलॉजी लैब के द्वारा आराध्य भगवान हाटकेश्वर जी की फ़ोटो फ्रेम सभी को दी गयी वही इस कार्यक्रम में पधारे सभी का स्वागत किया गया साथ ही हाटकेश्वर भगवान की महाआरती की गई ततपश्चात प्रसादी वितरण की गई वहीं हुकुमचंद जी गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समाज के सभी व्यक्तियों ने माला पहना कर स्वागत व बधाई दी यह पूरा कार्यक्रम पूजा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Related posts

सामुहिक विवाह सम्मेलन की अहम बैठक संपन्न

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे खनिज विभाग ने रात 1 बजे अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही

Ravi Sahu

बारिश में गिरा एक हिस्सा लालपुर स्कूल का जर्जर भवन

Ravi Sahu

स्वीप प्लान के तहत आगंनवाड़ी कार्यकताओ ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, मानव श्रृंखला बनाई, जन जागरुकता रैली भी निकाली

Ravi Sahu

सी.एम. हेल्पलाइन ग्रेडिंग नवम्बर माह जारी कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में बुरहानपुर जिला प्रथम स्थान पर

Ravi Sahu

*महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दिलाया गया नशा मुक्ति एवं स्वच्छता संकल्प*।

Ravi Sahu

Leave a Comment