Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोनजिलें के प्रमुख मंदिरों पर विशेष लाइटिंग, ध्वज पताका और होगा शंखनाद*

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महांकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन खरगोन जिले के प्रमुख मंदिरों में भी विशेष कार्य्रकम आयोजित किये जाएंगे। विशेष आयोजन में पूजा-अर्चना के अलावा इन मंदिरों को संजाया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को महांकाल लोक के सीधा प्रसारण, घाटों व मंदिरों की साफ सफाई कराने निर्देश दिए है। इसके अलावा रंगाई, पुताई और पताका ध्वज तथा शंख ध्वनि, घंटानाद, दीप प्रज्वलन, दीपदान और मंदिरों पर विशेष लाइटिंग करने के निर्देश दिए है। भजन कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है।  11 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम होने वाले मंदिरों में बड़वाह में खेड़ीघाट राधकृष्ण मंदिर, बड़वाह के नागेश्वर मंदिर, विमलेश्वर महादेव, हाउसिंग बोर्ड के शिव मंदिर, ओखलेश्वर के हनुमान मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर,सनावद में गणेश मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, रावेरखेड़ी और बांकावा के शिवमंदिर, बागदरा के भारत माता मंदिर, कसरावद में माकड़खेड़ा के वेद वेदेश्वर, रसीदपुरा के गांगलेश्वर, मुबारकाबाद के शालिवाहन मंदिर, भटियाण बुजुर्ग के सिंगाजी, पिपलगोंन के भवानी माता मंदिर, महेश्वर में राजराजेश्वर, भवानी माता मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर, माँ आशापुरी माता मंदिर, खरगोन में नवग्रह मंदिर, लोनारा के श्रीराम मंदिर, ऊन बुजुर्ग के लक्ष्मीनारायण मंदिर, कुंदा नदी किनारे श्री गणेश मंदिर, गोगांवा के श्रीराम, जगदंबा माता मंदिर और भीकनगांव के श्री राम मंदिर शामिल है। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो के मंदिरों में प्रभात रैलियां निकाली जाएगी तथा अन्य आयोजन होंगे। यहाँ महांकाल लोक का सीधा प्रसारण किया जाएगा।सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन
*खरगोनजिलें के प्रमुख मंदिरों पर विशेष लाइटिंग, ध्वज पताका और होगा शंखनाद*
खरगोन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महांकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन खरगोन जिले के प्रमुख मंदिरों में भी विशेष कार्य्रकम आयोजित किये जाएंगे। विशेष आयोजन में पूजा-अर्चना के अलावा इन मंदिरों को संजाया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को महांकाल लोक के सीधा प्रसारण, घाटों व मंदिरों की साफ सफाई कराने निर्देश दिए है। इसके अलावा रंगाई, पुताई और पताका ध्वज तथा शंख ध्वनि, घंटानाद, दीप प्रज्वलन, दीपदान और मंदिरों पर विशेष लाइटिंग करने के निर्देश दिए है। भजन कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है। 11 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम होने वाले मंदिरों में बड़वाह में खेड़ीघाट राधकृष्ण मंदिर, बड़वाह के नागेश्वर मंदिर, विमलेश्वर महादेव, हाउसिंग बोर्ड के शिव मंदिर, ओखलेश्वर के हनुमान मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर,सनावद में गणेश मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, रावेरखेड़ी और बांकावा के शिवमंदिर, बागदरा के भारत माता मंदिर, कसरावद में माकड़खेड़ा के वेद वेदेश्वर, रसीदपुरा के गांगलेश्वर, मुबारकाबाद के शालिवाहन मंदिर, भटियाण बुजुर्ग के सिंगाजी, पिपलगोंन के भवानी माता मंदिर, महेश्वर में राजराजेश्वर, भवानी माता मंदिर, पंढरीनाथ मंदिर, माँ आशापुरी माता मंदिर, खरगोन में नवग्रह मंदिर, लोनारा के श्रीराम मंदिर, ऊन बुजुर्ग के लक्ष्मीनारायण मंदिर, कुंदा नदी किनारे श्री गणेश मंदिर, गोगांवा के श्रीराम, जगदंबा माता मंदिर और भीकनगांव के श्री राम मंदिर शामिल है। इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो के मंदिरों में प्रभात रैलियां निकाली जाएगी तथा अन्य आयोजन होंगे। यहाँ महांकाल लोक का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Related posts

सेमरिया विधानसभा में कांग्रेस भाजपा से आगे…

Ravi Sahu

घनश्याम राठौर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल जाकर मिले, अपना बायो डाटा सौंपा

Ravi Sahu

नवनियुक्त शिक्षकों को विभागीय जानकारी का दिया प्रशिक्षण – मास्टर ट्रेनर विजय गनवानी

Ravi Sahu

4 हजार की रिश्वत लेते BMO गिरफ्तार लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

asmitakushwaha

*भाजपा कार्यकर्ताओ ने पौधा रोपण कर मरीजो को किया फल वितरण*।

Ravi Sahu

 संवाद करने पहुंचे डिंडौरी के कलेक्टर को शराबी शिक्षक ने दी मारने की धमकी

Ravi Sahu

Leave a Comment