Sudarshan Today
upकानपुर देहात

कानपुर हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 29 जिसकी खुशी में शामिल होने गए उसी ने दिया जख्म

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर हादसे में 29लोगों की मौत हो गई सभी का रविवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया 10 घायल हैलट अस्पताल में भर्ती हैं सीएम योगी आदित्यनाथ भी घायलों से मिलने अस्पताल गए और उनका हालचाल लिया इससे रात भर घाटमपुर तहसील के भीतर गांव सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम चला 26 लाशों की पोस्टमार्टम के लिए 10 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया था पोस्टमार्टम के बाद एक-एक करके सुबह 4 बजे तक शवों कोरथा गांव लाया गया शवों को देखकर रोने और चीखने की आवाजें आ रही हैं 8 घरों के बाहर लाशें रखी हुई थी गांव में रहने वाले राम दुलारे का घर भी इनमें से एक है जिनके घर के बाहर 6 लाशें रखी थी हादसे में उनकी पत्नी लीलावती (45 )बेटी मनीषा (15 )बेटा रोहित 11 मां फूलमती( 70) उनके भाई की पत्नी जय देवी (45 )और भतीजे पंकज है की मौत हो गई गांव में एक जगह 26 साल के लिए अर्थ या तैयार की जा रही थी उधर हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए
हादसे में बचने वाले गांव के वीरेंद्र ने बताया राजू निषाद के बच्चे का मुंडन था बेटा 1 साल का हो रहा था उसी ने उन्नाव बक्सर के चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन संस्कार का आयोजन किया था राजू निषाद शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा था तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था राजू ने उन्नाव में मंदिर जाने के दौरान शराब पी थी फिर लौटते हुए भी चाय नाश्ते के लिए गाड़ी रोकी थी तब दोबारा शराब पी थी मना करने के बावजूद ट्रैक्टर वही चला रहा था साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच रास्ते में गड्ढा था अचानक सामने से बाइक भी आ गई ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था राजू काबू नहीं कर सका और ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गया मगर राजू ड्राइवर बच गया वह वहां से भाग गया वीरेंद्र का कहना है अगर राजू शराब ना पीता तो शायद हादसा नहीं होता जबकि उसकी पत्नी ज्ञान देवी गंभीर हालत में हैलट में भर्ती है हादसे के बाद से गांव के लोगों में राजू के प्रति जबरदस्त गुस्सा है हादसे में किसी ने अपनी पत्नी को खो लिया तो किसी के बच्चे अनाथ हो गए किसी के परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया पूरे गांव में मातम है हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम था कि राजू की गलती से यह सब हुआ है मिल जाए तो उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे पुलिस की टीम वी राजू को तलाशने के लिए लगा दी गई है राजू के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जाएगी
दिल दहला देने वाले हादसे में गांव के 8 परिवारों के सपनों की मौत हुई है सुबह 4:00 बजे तक पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया रात में गांव के एक भी घर में चूल्हा नहीं जला जैसे जैसे सभी शव पहुंचते गए हर तरफ गम गुस्सा और चीखपुकार मची हुई थी हर कोई अपने के बिछड़ने की बात को विश्वास नहीं कर पा रहा था कोई लिपट कर रोता दिखा तो कोई तो कह रहा था कि बेटा एक बार आंख खोल दो बस अम्मा देखो इंतजार कर रही हैं हम लोग दशहरा में मेला देखने चलेंगे

राजू निषाद की बेटी की मौत पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती

राजू के दो बेटियों के बाद बेटा हुआ था पत्नी ज्ञानवती ने डेढ़ साल पहले मन्नत मांगी थी की बेटा होने पर चंडिका देवी जाएंगे बेटा हुआ तो उन्होंने नवरात्र में मुंडन संस्कार कराने की तैयारी की थी नगर हादसा होने के बाद वही 7 महीने का बेटा अभि हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती है वही ज्ञानवती ने अपनी बेटी दीया और सास को हादसे में खो दिया है ज्ञानवती की बहन रामवती की बेटी रचना भी हादसे में मौत हो गई उसके परिवार में अन्य तीन बहनों की भी मौत हो चुकी है ज्ञानवती के परिवार के 12 लोगों की मौत हुई है हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है और बदहवास है ज्ञानवती ने बताया कि मेरे पति राजू का कोई पता नहीं है जब ट्रैक्टर ट्राली पलटी तो लगा कि कुछ लोगों के हाथ पैर टूटे होंगे नहीं जानती थी कि इतने लोगों की मौत हो जाएगी
लक्ष्मी उसी ट्राली पर थी जिसके पलटने से हादसा हुआ हैलट इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है उन्होंने बताया कि रात का वक़्त था राजू ट्रैक्टर ट्राली चला रहा था पीछे हम महिलाएं गीत गा रहे थे राजू इससे पहले ढाबे पर रुका था कुछ महिलाएं कह रही थी कि उसने शराब भी पी थी वह खुश था फिर वह ट्रैक्टर भी चलाने लगा जो लोग आगे बैठे थे उन्होंने मना भी किया था मगर वह नहीं माना
रात करीब 8:00 बजे होंगे गांव से 5 किलोमीटर रह गया था स्पीड ब्रेकर के धोखे में अचानक उसने ब्रेक मारा फिर ट्राली एक तरफ झुकने लगी हम लोग पानी में गिर पड़े ट्राली हमारे ऊपर थी बच भी नहीं पाए कुछ लोग पानी से बाहर की तरफ पहनने लगे लोगों के पैर पकड़ कर अपनी जान बचा सके लेकिन बहुत से लोग डूव भी गए
हैलट अस्पताल में मौजूद कोरथा गांव के शिवेंद्र ने कहा कि मेरी बहन की इस हादसे में मौत हो गई दूसरी बहन का इलाज यहां चल रहा है मेरे पास कल रात करीब 7:00 बजे फोन आया था कि हादसा हो गया हम लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंचे लेकिन तब तक करीब 20 लोग मर चुके थे जब मैं वहां पहुंचा तो वहां लोग चिल्ला रहे थे ट्राली के नीचे कुछ लोग फंसे हुए थे यह लोग आखरी तक बचाए नहीं जा सके आप ऐसा लगता है कि राजू को भव्य नहीं देना चाहिए उसने पूरा गांव बर्बाद कर दिया

हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

एडीसी कानपुर भानु भास्कर ने बताया कि हादसे की वजह क्या थी ले जाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच का आदेश किया गया है जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी इसी आधार पर दोस्तों खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

Related posts

बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी युवक की मौत 

asmitakushwaha

स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में जागरूकता रैली व संपर्क अभियान चलाया गया

asmitakushwaha

घर मे लगी आग मासूम बच्ची की जलकर मौत

asmitakushwaha

टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं को चेहरे पर मुस्कान

asmitakushwaha

लूटने की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपित गिरफ्तार

Ravi Sahu

स्कूल चलो अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तरीय रैली

asmitakushwaha

Leave a Comment