Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जीतेंद्र  सिंह यादव बने अध्यक्ष तो मनोज रघुवंशी (मोंटी) बने मंत्री

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अशोकनगर इकाई ईसागढ़ की सत्र 2022 – 23 की नवीन घोषणाएं की गई जिसमें नगर अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह यादव जी और नगर मंत्री श्री मनोज रघुवंशी जी का निर्वाचन हुआ जिसमें मुख्य रूप से विभाग संयोजक कृष्णा यादव व जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी उपस्थित रहे विभाग कृष्णा यादव ने बताया विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र हितों में देशव्यापी समस्याओं को लेकर कार्य करती आई है अपना ध्ये वाक्य ज्ञान-शील-एकता के साथ निरंतर छात्रों के बीच कार्य कर रही है ।। जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी ने बताया की विद्यार्थी परिषद न केवल आंदोलन बल्कि सामाजिक कार्य में भी अपनी अग्रिम भूमिका नजर आती है चाहे कोरोना काल जैसी वैश्विक आपदा या अन्य सामाजिक गतिविधियां । देवाशीष लोधी ने बताया पिछले वर्ष विद्यार्थी परिषद की इकाई ईसागढ़ में विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य किया 15 अगस्त को तिरंगा रैली चाहे महाविद्यालय में साफ-सफाई को लेकर आंदोलन व अन्य गतिविधियों के माध्यम से कार्य किया । नगर कार्यकारिणी सत्र 2022-23

नगर उपाध्यक्ष बसंत लोधी जी ,कुमारी नीतू ओझा जी , गोविंद शर्मा जी ,नगर सह मंत्री कुमारी भावना ओझा जी ,दिनेश ओझा जी ,हेमंत आदिवासी जी ,महाविद्यालय प्रमुख सत्येंद्र पटेल जी ,सह प्रमुख अर्पित सोनी जी, विद्यालय प्रमुख प्रशांत राजपूत जी ,सह प्रमुख रोहित यादव जी ,एसएफएस प्रमुख लकी प्रजापति जी ,एसएफएस सह प्रमुख प्रदीप ओझा जी ,एस एफ डी प्रमुख विवेक सुमन जी ,एसएफडी सह प्रमुख कुमारी बबली केवट जी ,कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश ओझा जी सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश लोधी जी ,सोशल मीडिया प्रभारी अवधेश लोधी जी ,कार्यालय मंत्री भुपेंद्र शर्मा जी ,एवं अन्य बने नगर कार्यकारिणी सदस्य ।

Related posts

करणी सेना ने हाईवे पर किया प्रदर्शन, लगा लंबा जाम, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वाराकिसान भागीदारी प्राथमिकता हमारा अभियान अंतर्गत प्राकृतिक खेती पद्धति पर किसान मेला का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

रायसेन उपद्रव; बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई मां:उपद्रवियों ने बड़े भाई के सामने छोटे को गोली मारी, ट्रैक्टर से रौंदा; प्रशासन ने मां के आने से पहले दफना दिया

Ravi Sahu

Government Job 2022 : मेडिकल ऑफिसर्स मे निकली 1677 पदों पर सीधी भर्ती, इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, जानें आयु-पात्रता

Ravi Sahu

कमिश्नर ने अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश, की समीक्षा

Ravi Sahu

तिनका समाजिक संस्था करोंद भोपाल मे बच्चे सीख रहे कराटे के साथ साथ संविधान के मौलिक अधिकार और कर्तव्य

Ravi Sahu

Leave a Comment