Sudarshan Today
भैंसदेही

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कलेक्टर ने पिपरिया में जन सेवा अभियान शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया

भैंसदेही/मनीष राठौर

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को विकासखंड भैंसदेही की ग्राम पंचायत पिपरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया एवं उनकी समस्याएं सुनीं।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था भी देखी और मेन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन पकाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल की अध्ययन व्यवस्था का भी परीक्षण किया। साथ ही अध्यापकों से बेहतर शिक्षण कार्य की अपेक्षा की। ग्राम के भभूतिया वल्द महंगू मेहरा को पीएम किसान योजना का समय पर लाभ न मिलने एवं भोला हंसराज को मकान की अतिवृष्टि से दीवार गिर जाने पर समय पर सहायता नहीं मिलने की शिकायत पर पटवारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। ग्राम के स्कूल में शिक्षकों के कार्यालयीन समय में नियमित उपस्थिति नहीं होने की शिकायत पर बीईओ एवं बीआरसी को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने ग्राम के एक आंगनबाड़ी भवन में छत टपकने की शिकायत पर निर्माण की जांच कराने के लिए निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के अनुपस्थित रहने संबंधी शिकायत पर भी दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Related posts

लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुनादी कर मवेशियों को रोड से हटा रही है नपा

Ravi Sahu

नवागत सीएमओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

asmitakushwaha

स्वावलंबी भारत अभियान पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के जितेंद्र गुप्ता, अलकेश तिवारी, राजा ठाकुर ने दिया व्याख्यान

Ravi Sahu

किन्नरों को मिलेगी अपनी पहचान, अब फ़र्जी किन्नर से नहीं होंगे परेशान,

Ravi Sahu

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र पहुंचे व्यवसायइक भ्रमण पर

Ravi Sahu

सीएमएचओ सर के शय एवं बदले की नियत से बीएमओ स्वाति बरखड़े मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है:- डाक्टर वर्मा

Ravi Sahu

Leave a Comment