Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

प्रेस नोट :- *अभाविप की कदवाया कार्यकारिणी का हुआ गठन*

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कदवाया इकाई का गठन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारियां दी गई सत्र 2022 – 23 के लिए यह कार्यकारिणी कार्यरत रहेगी कार्यकारिणी में मुदित शर्मा जी को नगर अध्यक्ष तथा मुनेश कुशवाह जी नगर मंत्री, नगर उपाध्यक्ष सुमित लोधी जी , ऋषभ तिवारी जी, विश्ववीर कुशवाह जी तथा नगर सह मंत्री गजेंद्र कुशवाहा जी, चंद्रेश ओझा जी , हेमंत चौधरी जी स्कूल अध्यक्ष सुमित चौधरी जी , स्कूल मंत्री , अमित जी SFD प्रमुख आशीष जाटव जी SFS पंकज केवट जी , नगर विद्यालय प्रमुख रवि कुशवाह जी,  योगेश जाटव जी की जिम्मेदारियां मिली इस मौके पर ईसागढ़ प्रभारी मनोज रघुवंशी जी ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए और कार्यकर्ताओं में लगातार उर्जा संचार के लिए कार्यकारिणी का गठन आवश्यक है विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित छात्र संगठन होने के साथ अपने कार्य पद्धति को आगे रखते कार्य करता आया है। इस मौके पर जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी जी उपस्थित रहे ।।प्रेस नोट :- *अभाविप की कदवाया कार्यकारिणी का हुआ गठन*
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कदवाया इकाई का गठन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारियां दी गई सत्र 2022 – 23 के लिए यह कार्यकारिणी कार्यरत रहेगी कार्यकारिणी में मुदित शर्मा जी को नगर अध्यक्ष तथा मुनेश कुशवाह जी नगर मंत्री, नगर उपाध्यक्ष सुमित लोधी जी , ऋषभ तिवारी जी, विश्ववीर कुशवाह जी तथा नगर सह मंत्री गजेंद्र कुशवाहा जी, चंद्रेश ओझा जी , हेमंत चौधरी जी स्कूल अध्यक्ष सुमित चौधरी जी , स्कूल मंत्री , अमित जी SFD प्रमुख आशीष जाटव जी SFS पंकज केवट जी , नगर विद्यालय प्रमुख रवि कुशवाह जी, योगेश जाटव जी की जिम्मेदारियां मिली इस मौके पर ईसागढ़ प्रभारी मनोज रघुवंशी जी ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए और कार्यकर्ताओं में लगातार उर्जा संचार के लिए कार्यकारिणी का गठन आवश्यक है विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित छात्र संगठन होने के साथ अपने कार्य पद्धति को आगे रखते कार्य करता आया है। इस मौके पर जिला संयोजक अजय प्रताप रघुवंशी जी उपस्थित रहे ।।

Related posts

पहुंच अभियान कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत ओझर में भी शिविर का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

शास. उत्कृष्ट विद्यालय में पांच दिवसीय योग फाउंडेशन कोर्स प्रारंभ

Ravi Sahu

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्‍सालय गुना में हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

कलस्टर स्तर पर प्रतिदिन किया जा रहा है शिविरो का आयोजन।  योजना का लाभ लेने आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा लाभांवित। शिविर में 2 हजार आवेदन दे चुके है आवेदक। 15 दिन बाद पुन: लगाया जाएगा शिविर।

Ravi Sahu

महाकाल लोक का लोकार्पण गैरतगंज तहसील के पाटन में स्थित है नीलकंठेश्वर धाम  लगभग 500 साल पहले खुदाई के दौरान मिला था 11सौ रूद्रधारी शिवलिंग 

Ravi Sahu

कदम से कदम मिलाकर चले स्वयंसेवक जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment