Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार

• मेले मे किए थे मोबाईल चोरी

• चोरी के 18 मोबाईल जप्त

• जप्त मोबाईलो की अनुमानित कीमत लगभग 2,16,000/- रुपये

• मोबाईल चोर गिरोह के 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों मे अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । जिसके परिपालन मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीरसिंह , अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (भीकनगाँव अनुभाग) श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना भीकनगाँव मे मेले से मोबाईल चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 29.08.2022 को थाना भीकनगाँव पर सूचना प्राप्त हुई की 04 संदिग्ध लोग जो कि चोरी की योजना बनाने के उद्देश्य से अंजनगांव हैण्डपम्प के पास मिलने वाले है । मुखबिर के सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चारों व्यक्तियों की तलाशी लेते उनके पास से चारों व्यक्तियों के पास ब्लैड, आरी के टुकडे एवं पेचकस जैसे उपकरण मिले जिनके बारे मे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया ।

उक्त व्यक्तियों के पास से मिले झोले की तलाशी लेने पर उसमे से 18 मोबाईल फोन मिले जिनके बारे मे पूछने पर उन्होंने उक्त मोबाईल पोखर बुजुर्ग मे मोतीबाबा के मेले मे लोगों की जेबों से चोरी करना स्वीकार किया व अंजनगांव हैण्डपम्प के पास एकत्रित होने पर कही अन्य जगह चोरी करने की योजना बनाने के आना बताया । उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना भीकनगाँव पर अपराध क्र 549/2022 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी

1. सुमित पिता माधु जाति मोघिया उम्र 28 साल निवासी जमली टोला, थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद हाल रेल्वे स्टेशन के पास, ग्राम तलवडिया थाना जावर जिला खंडवा

2. जाधव पिता संजु गौसाई उम्र 34 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास, ग्राम तलवडिया थाना जावर जिला खंडवा

3. सन्दर पिता सोमानी उर्फ सुमन जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी सेमरा थाना घूरपुर जिला इलाहाबाद उ.प्र.

4. हरुण पिता बब्बु जाति मोघिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम घर थाना विदिशा जिला विदिशा हाल रेल्वे स्टेशन के पास, ग्राम तलवडिया थाना जावर जिला खंडवा

पुलिस टीम उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (भीकनगाँव अनुभाग) श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी भीकनगांव सौरभ बाथम के के नेतृत्व में उनि अजयसिंह चौहान, सउऩि शत्रुघ्न देशमुख ,सउनि नरेन्द्रसिंह कुशवाह ,प्र.आर.158 दीपक पाल ,आर.645 धर्मेन्द्र, आर.566 आशीष, आर.976 दीपक यादव ,आर.344 राजेश,आर.507 राकेश पाटिल, म. आर.974 पुष्पा सिंह व आर.275 अभिलाष डोंगरे (पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन) का विशेष योगदान रहा

Related posts

शाहिद अली खान बने अल्पसंख्यक कांग्रेस खरगोन जिला महामंत्री

Ravi Sahu

गैस एजेंसी और शाउमू द्वारा प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्रकरण बनाया

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया में टू व्हीलर बाइक का आंखों पर पट्टी बांधकर इंजन बनाने वाला पहला सक्स

asmitakushwaha

एक ही दुप्पटे से युवक,युवती फाँसी के फंदे पर लटके हुवे मिले दोनों की हुई मौत

Ravi Sahu

4 हजार की रिश्वत लेते BMO गिरफ्तार लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

asmitakushwaha

खरगोन पुलिस द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment