Sudarshan Today
झांसी

भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने चंवल एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव के लिए रेल मंडल को सौंपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर झाँसी :- कोरोना काल मे बरुआसागर स्टेशन पर चंवल एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस रेलगाड़ी का ठहराव रोक दिया गया था। लेकिन उस ठहराव को चालू कराने के लिये झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद पंडित अनुराग शर्मा एवं बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्ष सहित विभिन्न सामाजिक एवं राजनेतिक दलों के लोग प्रधानमंत्री सहित रेलमंत्री व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर रेलगाड़ियों के ठहराव किये जाने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन वाहरे गूंगे रेल प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं पड़ने से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बरुआसागर सहित क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को मद्देनजर रखते हुये। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने चंवल एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहित भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक झाँसी को ज्ञापन देकर बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एवं चंवल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का ठहराव प्ररम्भ किये जाने का अनुरोध किया है। अब देखना यह है। कि भाजपा मंडल अध्यक्ष का मंसूबा कब तक पूर्णहोता है। अथवा पूर्व में लिखे गये पत्रो की तरह इसका भी ज्ञापन फाइलों में कैद हो कर सिस्टम की भेंट चढ़ जायेगा। और क्षेत्रवासियो की समस्या जस की तस मुँह वय खड़ी रहेंगी। या भाजपाई कोई कठोर से कठोर क़दम उठाने को वाध्य होंगे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मंडल रेल प्रबंधक को दिये गये। ज्ञापन में बताया है। बरुआसागर रेलवे स्टेशन झांसी जिले का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केंद्र रहा है। जो अदरक,अरबी,फल मंडी एवं अन्य व्यवसायियों के लिये जाना जाता है। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रमुख रेलगाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस एवं चंबल एक्सप्रेस के बरुआसागर ठहराव को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

अतः महोदय आप से पुनः निवेदन है। कि जनहित एवं नगर विकास में इन महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के पुनः ठहराओ की व्यवस्था करने की कृपा करें।

ज्ञापन देने बालो में बालमुकुंद कुशवाहा प्रधान , विजय दुबे, शैलेंद्र ठाकुर ,आकाश पाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

विभाग संयोजक डॉ संदीप सरावगी की अध्यक्षता में सहकार भारती के अभ्यास वर्ग को लेकर योजना बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर कम्पोजिट में मनाया गया संविधान दिवस ………………………………………

Ravi Sahu

बरुआसागर में चला बाबा का बुलडोजर

Ravi Sahu

झांसी की बेटी शगुफ्ता खान ने जयपुर में किया झांसी का नाम किया रोशन 

Ravi Sahu

मोहनलाल सुमन ने एक बार फिर किया झांसी को गौरवान्वित देहरादून में हुए सम्मानित

Ravi Sahu

झांसी की बेटी ने जयपुर में लहराया परचम

Ravi Sahu

Leave a Comment